वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे समझौते पर समझाइश: साथ रहने पर राजी दम्पत्ति को डीजे मेडम पोरवाल ने पौधा देकर कहा रहो खुशहाल -

समझौते पर समझाइश: साथ रहने पर राजी दम्पत्ति को डीजे मेडम पोरवाल ने पौधा देकर कहा रहो खुशहाल

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। तीन साल से रही दंपत्ति में दरार आखिरकार आपसी समझौते पर खत्म हुई। अब दोनों साथ रहेंगे। इस निर्णय पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभा पोरवाल ने पौधा देकर कहा इसे बड़ा करों, फलो फूलो और जीवन में खुशहाल रहो। दंपत्ति भी जोर से हंस दिए। हंसीखुशी का यह माहौल बना नेशनल लोक अदालत में। सहिस्ता व वसीम कुरैशी में हुई अनबन के बाद कुटुंब न्यायालय में 8 अप्रेल 2016 से भरणपोषण का मुकदमा चल रहा था। शनिवार को दोनों ने समझौते पर सहमति दी। कुटुंब न्यायालय में पौधा देने के अवसर पर डीजे मेडम पोरवाल, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अनिल भाटिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विष्णु कुमार सोनी मौजूद थे।

किया अवलोकन
डीजे मेडम व श्री सोनी लोक अदालत में लगाई गई टेबलों विद्युत वितरण कंपनी, बैंक, नगर निगम सहित अन्य टेबलों पर गए व कर्मचारियों से जानकारी ली और प्रकरणों के निराकरण के बारे में पूछा।

प्रारंभ में किया माल्यार्पण

IMG_20190713_220707
जिला न्यायालय रतलाम में नेशनल लोक अदालत का जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री शोभा पोरवाल ने सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पीठासीन अधिकारी कुटुम्ब न्यायालय अनिल कुमार भाटिया, विशेष न्यायाधीश व नोडल अधिकारी लोक अदालत दीपक गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार सोनी, राजेन्द्र कुमार दक्षीणि, विवेक कुमार श्रीवास्तव, तरूणसिंह, जेपी सिंह, डीआर कुमरे, अमित भूरिया, राकेश पाटीदार, अंजयसिंह अजय रामावत, अतुल यादव, विजय चैहान, संचिता भद्कारिया, प्रियंका मालपानी, पल्लवी, बबीता प्रजापत, राकेश भिडे़ अन्य सभी न्यायाधीशगण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अंकिता प्लास, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार एवं समस्त अधिवक्ता रतलाम के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी एवं पक्षकारगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

371 प्रकरणों में आपसी समझौते
विशेष न्यायाधीश नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री गुप्ता ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए जिला मुख्यालय रतलाम में 18 खण्डपीठों का न्यायालय जावरा में 07 खण्डपीठे, न्यायालय सैलाना में 02 खण्डपीठे और न्यायालय आलोट में 03 खण्डपीठों का गठन किया गया था। सम्पूर्ण जिले में 30 खण्डपीठों में न्यायालय में लंबित कुल 2789 प्रकरण रखे गए, जिसमें से 371 प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण किया गया, जिसमें समझौता राशि 39040224/- प्राप्त हुई तथा 776 लोग लाभांवित हुए।

विद्युत वितरण

Screenshot_2019-07-13-22-04-51-706_com.miui.gallery
खण्डपीठ क्रमांक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरूण सिंह के न्यायालय में विद्युत के 40 प्री-लिटिगेशन प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें समझौता राशि 3,22,623 रुपए की राशि प्राप्त हुई।

बैंक व बीएसएनल

Screenshot_2019-07-13-22-04-08-907_com.miui.gallery
खण्डपीठ क्रमांक 08 के पीठासीन अधिकारी व्यवहार न्यायाधीश राकेश कुमार पाटीदार के खण्डपीठ से प्री-लिटिगेशन के 73 प्रकरणों में 59,71,864 की समझौता राशि प्राप्त हुई जिसमें बैंक तथा बी.एस.एन.एल बिलों के प्रकरण समझौते द्वारा निराकृत कराए गए।

नगर निगम
न्यायालय प्रांगण रतलाम में स्थित नगर पालिका के कैम्प में 56 प्रकरण निराकृत हुए तथा 625500/- राशि समझौते के तहत प्राप्त हई। कुल समस्त प्रीलिटिगेशन 10525 में से 540 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा रुपए 8724797/- का अवार्ड पारित होकर 540 व्यक्ति लाभान्वित हुए। इस प्रकार कुल 911 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 1316 व्यक्ति/पक्षकार लाभान्वित हुए।

जिले में निराकृत प्रकरणों पर एक नजर

प्रकरणों का प्रकार, निराकृत प्रकरणों की संख्या, अवार्ड राशि लाभान्वित व्यक्ति।
मोटर दुर्घटना 79, 16823817, 186
एन.आई. एक्ट 117, 14897657, 226
आपराधिक प्रकरण 23, 225000, 41
श्रम प्रकरण 2, 508046, 7
विद्युत प्रकरण 53, 563926, 69
अन्य सिविल 49, 1400201, 129
वैवाहिक 12, 0 28,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *