“इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी” के लिए आनंद पेंडसे चयनित
⚫ पूरे देश से होता है केवल 20 विद्यार्थियों का चयन
हरमुद्दा
रतलाम, 23 नवंबर। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार से सम्बद्ध नोएडा स्थित “इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी (पुरातत्व संस्थान)” के दो वर्षिय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी में आनंद पेंडसे
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष चयन के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के पश्चात पूरे देश से केवल 20 छात्रों का चयन किया जाता है। वर्ष 2023 में आयोजित चयन परीक्षा में रतलाम से आनंद पेंडसे का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि आनंद ने रतलाम जिले में श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल से कक्षा 12वीं में कला संकाय से प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राचीन इतिहास (टेम्पल आर्किटेक्चर) का स्नातकोत्तर अध्ययन भी प्रथम श्रेणी से पूर्ण किया है। उनके इस चयन पर माता पिता व गुरुजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।