दिखाएं जागरूकता : किसानों को नहीं मिल रही है खाद, तो करें शिकायत, 9993991790 अथवा 9770097520 नंबर पर, तत्काल होगा समाधान
⚫ जिले में दुगने से भी ज्यादा मात्रा में उर्वरक
⚫ विक्रय केन्द्रों पर निगरानी के लिए कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों की तैनाती
⚫ जिला स्तरीय निरीक्षक दल गठित
⚫ निजी विक्रेता लेता है अधिक राशि तो होगी एफ आई आर
हरमुद्दा
रतलाम, 23 नवंबर। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से सुचारू रूप से उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुगनी मात्रा में किसानों को उर्वरक का वितरण किया गया है। किसान उर्वरक संबंधी समस्या या शिकायत निराकरण के लिए हेल्पलाइन के तहत जारी मोबाइल नंबर 9993991790 अथवा 9770097520 से संपर्क कर सकते हैं। विक्रय केन्द्रों पर निगरानी के लिए कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों की तैनाती की गई है।
कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने बताया कि गत वर्ष नवंबर माह तक जिले में 4447 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण किया गया था जबकि इस वर्ष अक्टूबर माह तक 17278 मेट्रिक टन उर्वरक वितरित किया जा चुका है। सहकारी समितियों के माध्यम से इस वर्ष अब तक 8567 मेट्रिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराया गया है। जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है, प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। कोई भी समस्या शिकायत पर कृषि विभाग के सहायक संचालक भिका वास्के के मोबाइल नंबर 9993991790 अथवा कृषि विकास अधिकारी कालू सिंह वसुनिया के मोबाइल नंबर 9770097520 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
एमआरपी से अधिक लेने पर कार्रवाई
कलेक्टर ने बताया कि जिले में समय सीमा में किसानों को सुचारू रूप से निर्धारित कीमत पर उर्वरक विक्रय सुनिश्चित किया गया है। यदि कोई निजी विक्रेता एमआरपी से अधिक कीमत लेता है तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 28 के विरुद्ध कृत्य करने एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिले में कुल 5717 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध
उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि रतलाम जिले के किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में कुल 5717 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसमें सहकारिता क्षेत्र का 3341 मेट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र का 2376 यूरिया सम्मिलित है। अन्य उर्वरकों की जानकारी में बताया गया कि सहकारिता क्षेत्र में 2011 मेट्रिक टन एनपीके तथा निजी क्षेत्र में 2327 मेट्रिक टन एनपीके, पोटाश सहकारिता क्षेत्र में 624 मेट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में 998 मेट्रिकटन, सहकारिता क्षेत्र में 2427 मेट्रिक टन एसएसपी तथा निजी क्षेत्र में 3473 मेट्रिक टन एसएसपी भंडारित हैं। जिले को लगातार उर्वरकों की रेक प्राप्त हो रही है। किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल भी गठित किया गया है। सभी उर्वरक निरीक्षक सतत भ्रमण करके विक्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।
इन नंबर पर भी कर सकते हैं शिकायत
किसानों से अपील भी की गई है कि उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा कठिनाई के निराकरण हेतु कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। जिन अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं उनमें विकासखंड रतलाम के लिए बी.एम. सोलंकी मोबाइल नंबर 9893718045, विकासखंड सैलाना के लिए वाय.एस. निनामा मोबाइल नंबर 79876 48804, विकासखंड बाजना के लिए जगदीश अलावा मोबाइल नंबर 7000 378390, विकासखंड जावरा के लिए इंदरसिंह भयड़िया मोबाइल नंबर 90395 19029, विकासखंड पिपलोदा के लिए बंडूसिंह अलावा मोबाइल नंबर 9993 5024 15 तथा विकासखंड आलोट के लिए आर.सी. निनामा मोबाइल नंबर 91658 05018 से संपर्क कर सकते हैं।