सामाजिक सरोकार : गुरु नानक जयंती उत्सव के उपलक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य

श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के छात्र-छात्राएं तथा श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के पदाधिकारी नगर में पहुंचे विभिन्न स्थलों पर

नित्य उपयोगी सामग्री, मिठाई तथा अन्य सामग्री की वितरित

हरमुद्दा
रतलाम, 24 नवम्बर।  गुरु नानक जयंती का पर्व निकट है इस अवसर पर नगर में पर्व को मानने को लेकर विभिन्न तैयारी की जा रही है जिसके चलते शुक्रवार को श्री गुरु तेग बहादुर एकैडमी के छात्र-छात्राएं तथा श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के पदाधिकारी नगर में विभिन्न स्थलों पर पहुंचे तथा सेवा गतिविधि संपन्न की ।

समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थी वीरिया खेड़ी स्थित वृद्ध आश्रम ,काटजू नगर स्थित निर्मला भवन ,धोलावाड़ रोड स्थित ईश प्रेम बस्ती, जन चेतना परिषद द्वारा संचालित दिव्याग विद्यालय तथा शास्त्री नगर स्थित पालना घर पहुंचे तथा वहां रह रहे सर्वहारा वर्ग के लिए नित्य उपयोगी सामग्री, मिठाई तथा अन्य सामग्री प्रदान की ।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर हाट की चौकी स्थित सेवा भारती द्वारा संचालित आदिवासी छात्रावास में विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री, लाउडस्पीकर तथा अन्य नित्य उपयोगी सामग्री प्रदान की। समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, उपाध्यक्ष अजीत छाबड़ा ,प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा सदस्य बलजीत खनूजा, गुरविंदर खालसा, गुरमीत गुरुदत्ता सहित विद्यार्थी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *