सामाजिक सरोकार : सेंव, सोना, साड़ी के लिए प्रसिद्ध रतलाम ने दी सामाजिक सरोकार की मिसाल, प्रभु प्रदत्त संयोग से ढाई घंटे में हो गए तीन बुजुर्ग के नेत्रदान का धमाल, न्यास को मिला 305 वां मिला नेत्रदान
⚫ ढाई घंटे में तीन जगह हुए नेत्रदान
⚫ गीता भवन न्यास बड़नगर से आया दल नेत्र उत्सर्जन के लिए
⚫ दो बुजुर्ग महिला और एक पुरुष का हुआ नेत्रदान
हरमुद्दा
रतलाम, 29 नवंबर। सेंव, सोना और साड़ी के लिए प्रसिद्ध रतलाम के स्वादुजनों ने बुधवार को सामाजिक सरोकार की अनुकरणीय मिसाल पेश की। यह एक प्रभु प्रदत्त संयोग ही था कि जागरूकता के चलते मात्र ढाई घंटे में तीन बुजुर्गों के मृत्यु उपरांत नेत्रदान करवाए, जो कि एक रिकॉर्ड है। गीता भवन न्यास बड़नगर को 305 वां नेत्रदान मिला। खास बात यह है कि दल को सूचना मिली थी दो के नेत्रदान की, मगर बीच रास्ते में तीसरे के नेत्रदान की भी सूचना मिली। तब कलेक्टर के सहयोग से रतलाम में तीसरी किट उपलब्ध हुई और नेत्रदान हो सका।
समाजसेवी हेमंत मूणत ने बताया कि 15 दिसंबर 2021 को स्व नेमीचंद जैन, जैन कालोनी निवासी के नेत्रदान से शुरुआत हुई थी, तब से अब तक कुल 43 नेत्रदान रतलाम शहर से गीता भवन बड़नगर को हो चुके हैं ।
स्वर्गीय मोहन देवी गांधी के नेत्रदान
बुधवार को गीता भवन न्यास समिति बड़नगर द्वारा रतलाम में स्व. मोहनदेवी पति स्व.श्री आत्मारामजी गाँधी उम्र 73 वर्ष, 2 भरावा कुई रतलाम का स्वर्गवास होने पर सीए गौरव गांधी ने हेमन्त मूणत रतलाम को सूचित किया। पुत्र सुनील गाँधी की सहमति से स्व गांधी का नेत्रदान करवाया।
स्वर्गीय शांति देवी सिंह के नेत्रदान
दूसरा नेत्रदान प्रात: 10:32 मिनट पर श्रीमती शान्तिदेवी पति बांके प्रसाद सिन्हा उम्र 73 वर्ष, अधिकारी निवास रेलवे कॉलोनी पाँवर हाऊस रोड रतलाम में हुआ। सीएमआई वैभव उपाध्याय ने पत्रकार राकेश पोरवाल के माध्यम से हेमन्त मूणत को स्व श्रीमती सिन्हा के नेत्रदान के लिए सूचित किया। उनके पुत्र धनबाद मंडल रेल प्रबधक के.के. सिन्हा की सहमती से स्व सिन्हा का नेत्रदान करवाया गया ।
स्वर्गीय कैलाशचंद जी चौहान के नेत्रदान
तीसरा नेत्रदान प्रात: 12:11 मिनट पर कैलाशचन्द्र पिता स्व. भगवानसिंह चौहान उम्र 85 वर्ष, 41 चौहान निवास फ्रिगंज रतलाम के स्वर्गवास होने पर उनके पुत्र कांग्रेस नेता विजय सिंह चौहान ने नेत्रदान के लिए पत्रकार राकेश पोरवाल को सूचित किया। पुत्र चौहान की सहमती से स्व. चौहान का नेत्रदान करवाया गया।
न्यास के यह सदस्य थे मौजूद
गीता भवन के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल (कुमावत) को नेत्रदान के लिए श्री मूणत ने सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही अपनी टीम रतलाम पहुंची। दल में उमाशंकर मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, गोविन्द काकानी रतलाम व न्यास कर्मचारी परमानन्द के सहयोग से पहली बार 3 सफल नेत्रदान करवाए। संस्था अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी ने गाँधी, सिन्हा व चौहान ने परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
कलेक्टर के सहयोग से मिली तीसरी किट और हुआ नेत्रदान
उल्लेखनीय है कि नेत्रदान के लिए बडनगर से टीम नेत्रदान की केवल दो किट लेकर निकली थी किंतु तीसरा नेत्रदान होने की सूचना रतलाम में मिलने पर उन्होंने किट की कमी की जानकारी पत्रकार राकेश पोरवाल को दी। इस पर पत्रकार पोरवाल ने कलेक्टर भास्कर लक्षकार से चर्चाकर किट की कमी से अवगत करवाया इस पर कलेक्टर ने तुरंत सीएचएमओ डॉ आनंद चंदेलकर व डॉ. एसएस गुप्ता को किट उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया। कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तीसरा नेत्रदान संपन्न हो पाया।
फोटो : राकेश पोरवाल