धमकी भरा ईमेल : दर्जनों स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा तफरी, पुलिस लगी बम की खोज में

करीब चार दर्जन स्कूलों को धमकी भरे मिले ईमेल

मुख्यमंत्री ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश

प्रारंभिक रूप से एक दर्जन से अधिक स्कूलों में हुई तलाशी

हरमुद्दा
शुक्रवार, 1 दिसंबर। कर्नाटक के बेंगलुरु में शुक्रवार को सुबह कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। अफरा-तफरी के माहौल में पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ सभी स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया। फिलहाल कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के 44 निजी स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है। इसके बाद स्कूलों ने अभिभावकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि हम आज स्कूल में एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना कर रहे हैं। स्कूल को अज्ञात स्रोतों से सुरक्षा संबंधी खतरे का सामना करना पड़ा रहा है। हम अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए हमने छात्रों को तुरंत तितर-बितर करने का फैसला किया है।

हम कोई जोखिम नहीं ले सकते : जी परमेश्वर

इससे पहले मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि फिलहाल हमें 15 स्कूलों के बारे में जानकारी मिली है, जहां धमकी भरे ई-मेल आए हैं। पिछले साल भी ऐसी धमकियां मिली थीं। हम कोई जोखिम नहीं ले सकते, हम स्कूलों की जांच कर रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं। स्कूलों में सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। हम धमकी भरे कॉल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। हम सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस को जांच के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस जांच करेगी। उन्हें ऐसा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *