मावठे की दूसरी बारिश : रतलाम शहर में 28 मिनट की बारिश दर्ज हुई 5 मिली मीटर, मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले अधिकांश की रही छुट्टी
⚫ सर्वाधिक 14 मिली मीटर ताल में
⚫ सबसे कम जावरा में 1 मिलीमीटर
⚫ रावटी और बाजना रहा बारिश से वंचित
⚫ गेहूं चने सहित अन्य फसलों के लिए लाभदायक
हरमुद्दा
रतलाम, 1 दिसंबर। रतलाम शहर में सुबह 28 मिनट हुई बारिश 5 मिमी दर्ज की गई। जिले में औसत रूप से 3.88 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश जावरा में एक मिलीमीटर तो सर्वाधिक ताल में 14 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। किसानों का कहना है कि यह बारिश फसल के लिए अमृत के समान हैं।
मौसम विभाग की घोषणा के बाद मावठे की 27 नवंबर को हुई झमाझम बारिश के बाद 3 दिन छुट्टी रही। 1 दिसंबर को सुबह 3:41 से बूंदाबांदी शुरू हुई जो की 4:10 तक चलती रही 20 मिनट की बारिश को 5 मिली मीटर दर्ज किया गया। इसके चलते सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को छुट्टी करना पड़ी। सेहत बनाने के लिए घूमने वालों को बारिश गिला करके बीमार न कर दे इसके चलते शुक्रवार को सुबह घूमने वालों की संख्या काफी कम रही।
रावटी और बाजना रहा बारिश से वंचित
रात को ही बारिश से रावटी बाजना क्षेत्र वंचित रहा। आलोट में तीन मिलीमीटर,जावरा में 1 मिली मीटर, ताल में 14 मिलीमीटर, पिपलोदा में तीन मिलीमीटर, रतलाम में 5 मिली मीटर और सैलाना में 5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
फसलों के लिए लाभदायक है मावठा
प्रगतिशील काश्तकार धर्मराज पाटीदार का कहना है कि बारिश फसलों के लिए काफी लाभदायक है। इस बारिश से गेहूं चने की फसल को काफी फायदा होगा। उद्यानिकी में फल को भी इस बारिश से लाभ मिला है। थोड़ा मौसम खुलता है तो और बेहतर रहेगा। अब धूप भी चाहिए। ओलावृष्टि होती है, तो फसलों को दिक्कत होगी।