निर्वाचन का निर्णय : तैयारी पूरी, मतदाता के निर्णय को मिलेगी मंजूरी, पहले कर्मचारियों की कसौटी, फिर मतदाताओं का पता चलेगा मन
⚫ पोस्टल बैलट से होगी मतगणना की शुरुआत 8 बजे
⚫ 8:30 बजे से ईवीएम पर गणना का होगा श्री गणेश
⚫ सभी जरूरी तैयारियां हुई पूरी, 350 कर्मचारी और अधिकारी देंगे गणना को अंजाम
⚫ मतगणना परिसर में मोबाइल, व्यसन सामग्री लेकर जाना प्रतिबंधित
हरमुद्दा
रतलाम 02 दिसंबर। प्रदेश के साथ रतलाम में भी मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है मतदाता के निर्णय को रविवार 3 दिसंबर को मंजूरी मिलेगी। पहले उम्मीदवार कर्मचारियों की कसौटी पर कितने खरे उतरते हैं, उसका निर्णय होगा। तत्पश्चात मतदाताओं के मन को ईवीएम में टटोला जाएगा। मतगणना परिसर में मोबाइल व्यसन सामग्री लेकर जाना प्रतिबंधित है। पोस्टल बैलट से मतगणना की शुरुआत सुबह 8:00 बजे होगी। तत्पश्चात 8:30 बजे ईवीएम पर गणना का श्री गणेश होगा। इस कार्य के लिए तकरीबन 350 अधिकारी और कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लक्षकार ने बताया कि शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर मतगणना स्थल पर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना कक्ष का निर्धारण कर मतगणना टेबलों की व्यवस्था हो चुकी है। मतगणना परिसर में मोबाइल, व्यसन सामग्री लेकर जाना प्रतिबंधित किया गया है।
तीन स्तर पर होगी जांच पड़ताल
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिना परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा।मतगणना स्थल पर प्रवेश के पूर्व पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय जांच पडताल की जाएगी।
7 बजे निकालेंगे ईवीएम को स्ट्रांग रूम से
मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम से सबसे पहले कडी सुरक्षा के बीच प्रातः 7.00 बजे अभ्यर्थी, अभिकर्ता, प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम को निकाला जाएगा, फिर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में प्रातः 8.30 बजे से ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती होगी। इसके पहले प्रातः 8.00 बजे पोस्टल बेलेट, 80 प्लस, ईटीपीबीएस तथा दिव्यांग मतदाताओं को वोटों की गिनती होगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना शुरू करने के लिए डाक मतपत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जाएगा। मतगणना कार्य की वीडियोग्राफी के अलावा सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। मतगणना में लगभग 350 अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहेंगे।
डाक मतपत्र गणना के लिए इनकी नियुक्ति
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम के मतों की गणना का काम डाक मतपत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारम्भ किया जा सकेगा। डाक मतपत्रों की गणना के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा एक गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
चक्रवार होगी गणना
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण की मतगणना का कार्य कक्ष क्र. 6 में होगा। मतगणना के 18 चक्र होंगे।
⚫ 220 रतलाम सिटी मतगणना का कार्य कक्ष क्र 9 में होगा। मतगणना के 19 चक्र होंगे।
⚫ 221 सैलाना (अजजा) मतगणना का कार्य कक्ष क्र. 8 में होगा। मतगणना के 19 चक्र होंगे।
⚫ 222 जावरा मतगणना का कार्य कक्ष क्र. 5 में होगा। मतगणना के 20 चक्र होंगे।
⚫ 223 आलोट (अजा) मतगणना का कार्य कक्ष क्र. 7 में होगा। मतगणना के 19 चक्र होंगे।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित मतगणना कक्षों में 14-14 टेबले स्थापित की गई है।
प्रत्येक चक्र की होगी उद्घोषणा
मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया सेन्टर स्थापित किया गया है। मीडिया सेन्टर तक मीडियाकर्मियों के मोबाइल प्रतिबंधित नहीं होंगे, इसके पश्चात् सभी मीडियाकर्मियों एवं अन्य के मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक डिवाईस प्रतिबंधित रहेंगे। मीडिया साथियों के लिए मतगणना कक्ष तक ले जाने के लिए जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक चक्र की जानकारी उद्घोषणा द्वारा दी जाएगी।
आवागमन किया है प्रतिबंध
मतगणना स्थल के समीप वाहनों का आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण किया जा चुका है। मतगणना स्थल पर आने वाले कर्मियों, अभ्यर्थियों, एजेंटों के वाहनों के लिए मतगणना स्थल के समीप पार्किंग स्थलों का निर्धारण भी किया गया है।