पुलिस की कार्रवाई : छात्रा का निजी फोटो खींच कर इंस्टाग्राम पर भेजकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी जॉर्ज मैथ्यूज पुलिस की गिरफ्त में

मामला है अक्टूबर का

एसपी ने दिए थे साइबर सेल को कार्रवाई के निर्देश

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर रतलाम सायबर सेल करेगी त्वरित कार्रवाई

हरमुद्दा
रतलाम 2 दिसंबर। छात्रा द्वारा लाइब्रेरी के वाशरूम का उपयोग करने के दौरान निजी फोटो खींच कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से छात्रा को भेजा। आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम पर काल कर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया। पीडिता की सुचना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक  753/2023  धारा 354 (ग) भादवि , 67 ए आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जॉर्ज मैथ्यूज को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए सायबर सेल रतलाम को अज्ञात आरोपी के बारे जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। फरियादी छात्रा द्वारा 17 अक्टूबर को थाना औद्योगिक क्षेत्र में आकर सुचना दी गई। वह लाइब्रेरी में पढ़ाई करती है। इसी दौरान वॉशरूम के उपयोग के समय किसी ने ऐसा कृत्य किया।

आरोपी निकला जॉर्ज मैथ्यूज

सायबर सेल रतलाम द्वारा अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी के बारे में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा को फोटो भेजने वाले आरोपी का पता लगाया गया। फेसबुक फ्लेटफार्म से उक्त फर्जी आईडी के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर जार्ज मैथ्यूज पिता क्लेमेंट मैथ्यूज का नाम सामने आया।

एसपी के निर्देश पर हुई टीम गठित आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अति एएसपी राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। टीम द्वारा 02 दिसंबर 2023 को 45 स्नेह नगर रतलाम निवासी 20 वर्षीय आरोपी जॉर्ज मैथ्यूज को गिरफ्तार किया गया।

इनकी सराहनीय भूमिका

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र, निरीक्षक पंकज राजपूत व प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा (सायबर सेल), आरक्षक मयंक व्यास (सायबर सेल), नब्बू डामोर, विजय वसुनिया की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *