महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा दाहोद-रतलाम खंड का संरक्षा निरीक्षण : सुरक्षा मानकों और यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
⚫ निर्माणाधीन प्लांट का किया अवलोकन
⚫ 12 किमी खंड में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गति परीक्षण
⚫ उत्तम रख-रखाव, साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस के लिए संबंधित कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
⚫ जनप्रतिनिधियों, पश्चिम रेलवे की यूनियनों/एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और प्रेस मीडिया से किआ संवाद
हरमुद्दा
रतलाम, 7 दिसंबर। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने गुरुवार को रतलाम मंडल के दाहोद-रतलाम खंड का संरक्षा निरीक्षण किया। दाहोद-रतलाम खंड के संरक्षा निरीक्षण के दौरान दाहोद, मेंघनगर एवं रतलाम स्टेशनों पर संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने निरीक्षण के दौरान दाहोद स्टेशन पर नवनिर्मित विश्रामालय का निरीक्षण करने के साथ ही दाहोद स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही दाहोद में रेलवे कॉलोनी, रेलवे सुरक्षा बल बैरक, हेल्थ यूनिट इत्यादि का निरीक्षण एवं 9000एचपी लोको के निर्माण हेतु निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण एवं उसकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।
12 किमी खंड में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गति परीक्षण
दाहोद-मेघनगर के मध्य कर्व संख्या 49, ब्रिज संख्या 142 अप एवं इंजीनियरिंग गैंग का निरीक्षण किया। मेघनगर स्टेशन पर कॉलोनी, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, अमृत स्टेशन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।
मेघनगर से रतलाम के मध्य एलएचएस-64 एवं ओएचई गैंग, पंचपिपलिया टनल, बैंक सेटलमेंट साइट, माइनर आर्क ब्रिज संख्या 230 एवं मानवयुक्त समपार संख्या 79 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कर्व संख्या 49 से ब्रिज संख्या 142 तक 20 किमी खंड में किमी 636.00 से 648.60 तक लगभग 12 किमी खंड में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गति परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया।
उत्तम रख-रखाव, साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस के लिए संबंधित कर्मचारियों को पुरस्कृत
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम रख-रखाव, साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस के लिए संबंधित कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। दाहोद, मेघनगर एवं रतलाम में महाप्रबंधक श्री मिश्र ने जनप्रतिनिधियों, पश्चिम रेलवे की यूनियनों/एसिसिएशन के प्रतिनिधियों और प्रेस मीडिया से संवाद भी किया।
यह अधिकारी थे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विनित गुप्ता, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रमुख मुख्य इंजीनियर, प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, प्रमुख मुख्य यॉंत्रिक इंजीनियर एवं मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित रतलाम मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित रहे।