खेल सरोकार : एथलीट कृतज्ञा शर्मा ने चार प्रतियोगिताओं में हांसिल किए गोल्ड मेडल
⚫ उड़ीसा में होने वाली प्रतियोगिता में अब विक्रम विश्वविद्यालय का करेगी प्रतिनिधित्व
हरमुद्दा
रतलाम, 11 दिसंबर। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में बीए सेकंड ईयर की छात्रा कृतज्ञा शर्मा ने खेल प्रतियोगिताओं में चार गोल्ड मेडल हांसिल किए हैं। अब खिलाड़ी शर्मा उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाली प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कृतज्ञा के पिता एडवोकेट राकेश शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता विक्रम विश्वविद्यालय के उज्जैन में नवनिर्मित सिन्थेटिक ट्रेक राजमाता विजया राजे सिंधिया स्टेडियम में रविवार को हुई। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कृतज्ञा शर्मा ने शाट पूट में 9.53 मीटर गोला फेंक कर, जेवलिन थ्रो में 31 मीटर भाला फेंक कर, लांग जम्प में 5.12 मीटर एवं हाई जम्प में 1.45 मीटर जम्प करके चार गोल्ड मेडल हासिल किए।
विक्रम विश्वविद्यालय का करेगी प्रतिनिधित्व
अब कृतज्ञा उड़ीसा के भुवनेश्वर में 26 दिसंबर से होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। खिलाड़ी शर्मा की इस उपलब्धि पर परिजनों एवं मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।