वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे व्यवस्था: कन्या छात्रावासों के निरीक्षण के लिए महिला अधिकारियों की नियुक्ति, देंगे रिपोर्ट -

व्यवस्था: कन्या छात्रावासों के निरीक्षण के लिए महिला अधिकारियों की नियुक्ति, देंगे रिपोर्ट

हरमुद्दा
रतलाम, 15 जुलाई। जिले के आदिवासी कन्या छात्रावासों, अनुसूचित जाति कन्या छात्रावासों तथा सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित छात्रावासों के निरीक्षण के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा महिला अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सभी महिला अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

जारी आदेश के अनुसार रतलाम के आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास, सामान्य कन्या महाविद्यालय छात्रावास, आदिवासी उत्कृष्ट कन्या सीनियर छात्रावास, आदिवासी कन्या सीनियर छात्रावासों के लिए सुश्री शिराली जैन, राजस्व निरीक्षक सुश्री ज्योति सोनी तथा महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार रतलाम के संयुक्त आदिवासी कन्या छात्रावास अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालय छात्रावास, अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास तथा अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास क्रमांक 1 के निरीक्षण के लिए खनिज निरीक्षक श्रीमती भावना सेंगर, सहायक संचालक महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या तथा महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है।

रतलाम के अनुसूचित जाति
रतलाम के अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास क्रमांक दो, अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास, अनुसूचित जाति कन्या जूनियर छात्रावास तथा विकलांग छात्रावास के लिए नायब तहसीलदार सुश्री पीहू कुरील, अल्प बचत अधिकारी श्रीमती अर्चना भटनागर तथा महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है। आदिवासी कन्या आश्रम बिरमावल, पलसोड़ा, तथा पीपल खूंटा के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन, ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती सारिका अग्रवाल तथा महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है।

अनुसूचित जाति कन्या
अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास नामली, अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास लुनेरा तथा बालिका छात्रावास पलसोड़ी के लिए जिला विपणन अधिकारी सुश्री स्वाति राय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री वंदना बवेरिया तथा महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है।

एक सप्ताह में देंगे रिपोर्ट
नियुक्त अधिकारी अपने आवंटित छात्रावास का निरीक्षण करके बिंदुवार रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही जिले के सभी एसडीएम भी आदेशित किए गए हैं कि वे अपने क्षेत्राधिकार के छात्रावासों की जांच के लिए अपने स्तर पर टीम गठित कर वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन भिजवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *