पुलिस कार्रवाई : 32 लाख रुपए का 16 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ जब्त

डोडा चूरा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

डोडा चूरा के साथ बोलेरो वाहन भी जब्त

30000 नगदी भी मिले

आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार, दो फरार

हरमुद्दा
रतलाम, 17 दिसंबर। डोडा चूरा तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । बोलेरो वाहन से 16 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 32 लाख रुपए हैं। पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्त किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को ₹30000 नगदी मिले हैं। एक वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो फरार हैं, जिसमें से एक अज्ञात हैं।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश में अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है इसी के अंतर्गत बीती रात पिपलोदा थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एस.डी.ओ.पी. जावरा शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलौदा विक्रमसिंह चौहान को मुखबीर की सूचना दल बनाकर कार्रवाई की जिसमें पर एक आरोपी मुजफ्फर उर्फ जफर पिता मोहम्मद खां मेव निवासी हसनपालिया के कब्जे से ग्राम अंगेठी में 16 क्विंटल मादक पदार्थ के साथ घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो पीकप वाहन, नगदी 30 हजार रुपएवं एड्रायड कम्पनी का मोबाईल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

एक गिरफ्तार, दो फरार

आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर प्रकरण में आरोपी लालसिंह पिता रूपसिंह निवासी रीछा पडुनी (देवल्दी के पास) थाना अरनोद राजस्थान एवं एक वाहन चालक को आरोपी बनाया है। पुलिस ने धारा 471/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। लालसिंह पिता रुपसिंह निवासी रीछा पडुनी ( देवल्दी के पास) थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान के साथ ही एक अन्य चालक फरार है।

सराहनीय भूमिका

पुलिस की कार्रवाई में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि कुलदीप देथलिया, लोकेन्द्रसिंह डावर, कचरुलाल दायमा, सहायक उप निरीक्षक सीताराम तेनीवार, प्रधान आरक्षक घनश्याम नागर, दिनेश राठौर, चन्दरसिंह शक्तावत, सुरेन्द्रसिंह कछावा आऱक्षक अनिल पाटीदार, चेनराम पाटीदार, राकेश पाटीदार, सॉवरिया पाटीदार, आशीष शर्मा, दिनेश भार्गो, दिनेश गुर्जर , कमलेश बुनकर, विष्णुसिंह , हरिओम देवड़ा, शैलेन्द्रसिंह, पवनजाट, संजय डामोर, सेनिक मोहनसिंह, लोकेश, श्यामबाबु, हिम्मतसिंह, रायसिंह देवड़ा , कन्हैयालाल, रतनलाल की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *