पुलिस कार्रवाई : राजस्थान के तस्कर लियाकत खान को ब्राउन शुगर के साथ किया गिरफ्तार
⚫ मुखबीर की सूचना पर हुई कार्रवाई
⚫ एक आरोपी फरार, की जा रही तलाश
⚫ 80000 की ब्राउन शुगर और 70000 की मोटरसाइकिल जब्त
हरमुद्दा
रतलाम, 17 दिसंबर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कालूखेड़ा पुलिस ने राजस्थान के तस्कर लियाकत खान को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹80000 है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिसकी कीमत 70000 रुपए है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर राजस्थान से ब्राउन शुगर लेकर आते हुए आरोपी लियाकत खान पिता लाल खान पठान उम्र 25 साल निवासी ग्राम नौगावा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान को मोटर सायकल के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास 40 ग्राम ब्राउन शुगर ( स्मेक ) मिली। आरोपी लियाकत खान पठान के विरूद्ध थाना कालुखेडा पर अपराध क्रमांक 288/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले का एक आरोपी फरार
प्रकरण मे आरोपी लियाकत खान से मादक पदार्थ देने वाले व्यक्ति व मादक पदार्थ की डिलेवरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति के सम्बध में पूछताछ की जा रही है। मामले में एक आरोपी फरदीन पिता काबील खान पठान निवासी नौगावा अरनोद राजस्थान फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार करने में कालूखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष चौरसिया, प्रधान आरक्षक अशोक पाण्डे, देवीलाल गुर्जर, आरक्षक रोहित दसोरिया, प्रीतम चावला, सावरिया पाटीदार, हर्षदीप, जितेन्द्र माली, अनिल जाट, अनिल रावत, राहुल पाटीदार सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।