दकियानूसी निर्देश : पीएससी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से निकलवाए स्वेटर, जैकेट सहित अन्य वस्त्र, ठिठुरते हुए परीक्षा देने को मजबूर

परेशान होते रहे परीक्षार्थी

परीक्षा केंद्र पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं

परीक्षा लेने वाले रहे लबादों से लिपटे

हरमुद्दा
रतलाम, 17 दिसंबर। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को दोहरी परीक्षा से गुजरना पड़ा। परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों से स्वेटर, जैकेट सहित अन्य वस्त्र उतारवाए। ठंड के कारण परीक्षार्थी परेशान होते रहे। दकियानूसी निर्देश के चलते ठिठुरते हुए परीक्षा देने को मजबूर हुए।

स्वेटर जैकेट टोपी में आए थे विद्यार्थी
केंद्र के बाहर जैकेट निकालते हुए परीक्षा
परीक्षा केंद्र के बाहर पार्किंग और डिक्की में स्वेटर रखते हुए परीक्षार्थी

रविवार को मध्य प्रदेश के अन्य शहरों सहित रतलाम में भी मध्य प्रदेश लोक सेवा द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के पहले परीक्षार्थियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। पहले तो उन्हें मूवी स्टार हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर पार्किंग की सुविधा नहीं मिली। अपने वाहन इधर-उधर खड़े करना पड़े। इतना ही नहीं जब परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश किया तो उनसे साल, स्वेटर, जैकेट सहित अन्य वस्त्र भी उतरवा लिए है। जूते भी उतरवाए है। इस कारण परीक्षार्थियों को ठंड में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। दकियानूसी निर्देश के चलते ठिठुरते हुए परीक्षा देने को मजबूर हुए।

केंद्र के स्वेटर निकालते हुए परीक्षार्थी
केंद्र में प्रवेश देने वाले लबादों में लबरेज

नियम निर्देश बनाने वालों को मौसम का भान नहीं

महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों ने नियम निर्देश बनाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को कौसते हुए कहा कि नियम बनाने से पहले सोच लेना चाहिए कि किस समय कौन सी परीक्षा हो रही है और उसे समय क्या-क्या मुसीबत हो सकती है। इतना ध्यान देने वाले अधिकारी होते तो फिर क्या बात थी। अधिकारी होते ही ऐसे हैं जिनको फील्ड का कोई नॉलेज नहीं होता है। मौसम का भान नहीं रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *