साहित्य सरोकार : वयोवृद्ध जनकवि श्याम माहेश्वरी को दिया जाएगा ‘दानिश अलीगढ़ी स्मृति सम्मान’
⚫ जनवादी लेखक संघ सम्मान समिति की बैठक में हुआ निर्णय
⚫ गजलों के माध्यम से देश भर में ऊंचा स्थान हासिल किया दानिश अलीगढ़ ने
⚫प्रथम सम्मान वर्ष 2022 के लिए दिया था वरिष्ठ कवि एवं भाषाविद डॉ. जयकुमार ‘जलज’ को
हरमुद्दा
रतलाम, 18 दिसंबर। अपनी रचनाओं के माध्यम से देशभर में रतलाम का नाम रोशन करने वाले मरहूम शायर दानिश अलीगढ़ी की स्मृति में जनवादी लेखक संघ, रतलाम द्वारा स्थापित ‘ दानिश अलीगढ़ी स्मृति सम्मान’ वर्ष 2023 के लिए शहर के वरिष्ठ जनकवि श्याम माहेश्वरी को दिया जाएगा।
यह निर्णय जनवादी लेखक संघ रतलाम की सम्मान समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जलेसं अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर ने की । सम्मान निर्धारण समिति में वरिष्ठ साहित्यकार प्रो रतन चौहान, युसूफ जावेदी एवं जनवादी लेखक संघ रतलाम के सचिव सिद्धीक़ रतलामी शामिल रहे ।
शायर दानिश अलीगढ़ी ने अपनी ग़ज़लों के माध्यम से पूरे देशभर में बहुत ऊंचा स्थान किया हांसिल
जलेसं कोषाध्यक्ष कीर्ति शर्मा ने बताया कि उस्ताद शायर दानिश अलीगढ़ी ने अपनी ग़ज़लों के माध्यम से पूरे देशभर में बहुत ऊंचा स्थान प्राप्त किया था। रतलाम में उनकी स्मृतियां बनी रहे , इस उद्देश्य से जनवादी लेखक संघ द्वारा प्रतिवर्ष उनकी याद में यह सम्मान प्रदान की शुरुआत की गई है। यह सम्मान प्रतिवर्ष जनवादी लेखक संघ उर्दू विंग प्रदेश कार्यसमिति सह प्रभारी सिद्दीक़ रतलामी द्वारा संयोजित होगा। प्रथम सम्मान वर्ष 2022 के लिए वरिष्ठ कवि एवं भाषाविद डॉ. जयकुमार ‘जलज’ को दिया गया था
कविताओं के माध्यम से जन पक्षधरता को मुखरित करने वाले वरिष्ठ कवि है श्याम माहेश्वरी
वर्ष 2023 का सम्मान अपनी कविताओं के माध्यम से जन पक्षधरता को मुखरित करने वाले वरिष्ठ कवि श्याम माहेश्वरी को देने का निर्णय लिया गया है। श्याम माहेश्वरी ने अपनी कविताओं के माध्यम से सामान्य जन की पीड़ाओं को बखूबी उभारा है । अपनी कविताओं में बिंबों के माध्यम से प्रभावी बात कहने का अनोखा हुनर श्याम माहेश्वरी के पास है। श्री माहेश्वरी के कविता संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं । जनवादी लेखक संघ एवं शहर की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विगत 60 वर्षों से वे नगर की साहित्य सेवा कर रहे हैं । उनकी कविताओं को देशभर में सराहा भी गया है । श्री माहेश्वरी को आगामी दिनों में आयोजित समारोह में उक्त सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
बैठक में थे यह मौजूद
बैठक में आशीष दशोत्तर, मांगीलाल नगावत, श्रीमती गीता राठौर, सहित सम्मान समारोह समिति के सदस्य मौजूद थे।