सामाजिक सरोकार : जिम्मेदार विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ किया समाज सेवा के लिए रक्तदान
⚫ शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरौद में हुआ 28 यूनिट रक्तदान
⚫ मानव सेवा समिति (रक्त कोष) रतलाम के सहयोग से हुआ विशेष शिविर
⚫ रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
⚫ रक्तदान के शतक वीर गोविंद काकानी ने कहा “रक्तदान करें, रक्तपात नहीं”
हरमुद्दा
रतलाम, 22 दिसंबर। समीपस्थ खाचरोद में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाते हुए 23 छात्र और 2 छात्राओं जिम्मेदारी के साथ समाज सेवा के लिए 28 यूनिट रक्तदान किया। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के इस कार्य की मौजूद अतिथियों में मुक्त कंठ से प्रशंसा की। रक्तदाताओं को मानव सेवा समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, महाविद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिह्न भेंटकर पुरस्कृत किया गया।
शासकीय विक्रम महाविद्यालय, खाचरौद द्वारा मानव सेवा समिति (रक्त कोष) रतलाम के सहयोग से महाविद्यालय परिसर खाचरोद में आयोजित किया गया।
तकनीकी जानकारों ने एकत्र किया 28 यूनिट रक्त
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लीला बामनिया, मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला), पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी, डॉक्टर इंदरमल मेहता, सदस्य रवींद्र बक्शी के मार्गदर्शन में टेक्नीशियन एवं स्टाफ के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तपात नहीं करें रक्तदान
माना कि युवाओं में जोश, जुनून और उत्साह बहुत है मगर इसका उपयोग केवल और केवल समाज सेवा और मानव सेवा में करें। इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करें। रक्तपात कतई ना करें। अहम में आकर अपने ही साथियों से लड़ाई झगड़ा ना करें। सृजनात्मक कार्य करते हुए आगे बढ़ते रहें।
⚫ गोविंद काकानी, रक्तदान शतक वीर
चिकित्सकों ने किया रक्तदान करने के लिए प्रेरित
विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए रेड क्रॉस समिति के संयोजक डॉ. मनीष मौर्य, सदस्य डॉ. योगेश कुमार शुक्ल, डॉ. अंतिम रावत एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ. अजय बख्तारिया , सहायक प्राध्यापक डॉ. गुलाबसिंह डाबर, डॉ. मेकूसिंह निगवाल, लक्ष्मण बमता द्वारा प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर, शिक्षिकाएं एवं स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।
रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
सभी रक्तदाताओं पीयूष भरावा, मानस वागरेचा, रविंद्र सिंह राठौड़, कु दर्शना गोहर, बादल राठौर, अनिल गोलिया, सिद्धार्थ जैन, वेंकटेश पुरोहित, कु गुनगुन शर्मा, संजय जैन, उत्सव शर्मा, उमेश राठौर, संदीप चौधरी, अमन चौधरी, सोनू चौधरी, जयेश रघुवंशी, भरत काकर, एम एस निजवाल, गुलाब सिंह डाबर, संजय शर्मा, लक्ष्मी नारायण बामता, अभिषेक अवस्थी, आयुष अवस्थी, सुभाष संगीतरा, पंकज जाट, किशन लाल राठौर, कल्पित शर्मा, दीपक पाटीदार को मानव सेवा समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय परिवार ने दिए स्मृति चिह्न
महाविद्यालय की ओर से भी रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न देखकर पुरस्कृत किया गया।