हाल और हालात : जब कलेक्टर सहायक यंत्री कक्ष पहुंचे तो वे थे नदारद, साथ ही कक्ष में धूल लगी एक 15 दिन पुरानी शादी की पत्रिका टेबल पर पड़ी देख कलेक्टर हुए नाराज

कृषि विभाग में एसडीओ अलावा रहे नदारद

कलेक्टर ने कॉल कर जानकारी मांगी तो अलावा ने बिना जवाब दिए काट दिया फोन

प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने की हिदायत

हरमुद्दा के लिए शरद भट्ट
पिपलौदा, 22 दिसंबर। शुक्रवार को कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने पिपलौदा में तहसील मुख्यालय पहुंचे। शासकीय कार्यालय के हाल और हालात देखकर नाराज की जाहिर की। जब कलेक्टर सहायक यंत्री कक्ष पहुंचे, जहां से सहायक यंत्री नदारद थे। साथ ही कक्ष में धूल लगी एक 15 दिन पुरानी शादी की पत्रिका टेबल पर पड़ी देख कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। कृषि विभाग के एसडीओ अलावा भी नदारद मिले। जब कलेक्टर ने कॉल किया और जानकारी मांगी तो बिना जवाब दिए, कॉल काट दिया।

ऑफिस के बस्तों को खंगालते हुए कलेक्टर

जहा कलेक्टर ने सबसे पहले तहसील कार्यालय पर पहुचकर कानूनगो शाखा, नाज़िर शाखा, रीडर शाखा एवम कार्यालय के रिकॉर्ड रूम का अवलोकन किया। जिसके बाद नायब तहसीलदार व तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्रचलित प्रकरणों का अवलोकन किया तथा प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान पटवारी प्रतिवेदन के कारण लंबित प्रकरणो में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सीमांकन आवेदनों का तय समय सीमा में निराकरण करने की विशेष हिदायत दी।

कुत्तों को पकड़ कर अन्यत्र छुड़वाने के दिए निर्देश

जिसके बाद कलेक्टर लक्षकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करने पहुचे। जहा स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान अस्पताल की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। जहा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन पाटीदार ने कलेक्टर को अवगत कराया कि क्षेत्र में पिछले दो महीने से डॉग बाईट के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे है। जिस पर कलेक्टर द्वारा सीएमओ पिपलौदा को जल्द ही कुत्तो को पकड़कर अन्यत्र छुड़वाने के निर्देश देना बताया।

जानकारी लेते हुए कलेक्टर

सहायक यंत्र के खिलाफ करें कार्रवाई

अस्पताल के बाद कलेक्टर जनपद कार्यालय पहुचे। जहा नरेगा शाखा, जन्म-मृत्यु शाखा,पीएम आवास शाखा का निरीक्षण किया। जिसके बाद सहायक यंत्री कक्ष पहुचे। जहा सहायक यंत्री नदारद मिले। साथ ही कक्ष में धूल लगी एक 15 दिन पुरानी शादी की पत्रिका टेबल पर पड़ी देख कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की तथा सीईओ बी एस नलवाया को सहायक यंत्री के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग में एसडीओ अलावा रहे नदारद

जिसके बाद कलेक्टर ने कृषि विभाग कार्यालय का निरीक्षण करने पहुचे। जहा एसएडीओ अलावा नदारद मिले। जानकारी में कलेक्टर को कर्मचारी ने एसएडीओ अलावा का विकसित भारत संकल्प यात्रा में होना बताया। जिस पर कलेक्टर ने कर्मचारी के मोबाइल से ही एसएडीओ अलावा से कॉल पर बात की। कॉल पर अलावा ने स्वयं को रतलाम होना बताया। जब कलेक्टर ने कॉल पर कार्यालय सम्बन्धी जानकारी लेना चाही तब अलावा ने कोई जवाब ना देते हुए कॉल काट दिया । जिसके बाद कलेक्टर ने कर्मचारी से ही कार्यालय सम्बन्धी जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *