शैक्षणिक भ्रमण : ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ किले का किया भ्रमण, समझा इतिहास और गौरव गाथा को

सी एम राइज विनोबा रतलाम के 94 विद्यार्थियों का दल शामिल हुए

वीरता के प्रमाणों का साक्षात दर्शन करके जानकारी की एकत्र

हरमुद्दा
रतलाम, 23 दिसंबर। सी एम राइज विनोबा रतलाम के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ किले के इतिहास और गौरव गाथा को समझा। स्कूल के 94 विद्यार्थी ने चित्तौड़गढ़ किले में स्थित विभिन्न ऐतिहासिक महलों, मंदिरों,हवेलियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान म्यूजियम में जाकर चित्तौड़गढ़ की गौरव गाथा और वीरता के प्रमाणों का साक्षात दर्शन करके जानकारी एकत्र की।


प्राचार्य संध्या वोरा ने हरमुद्दा बताया कि कक्षा 9 और 11 के कुल 94 विद्यार्थियों के दल ने राज्य शासन की योजना के तहत इस भ्रमण में भाग लिया। प्रभारी शिक्षकों अमन सिंह राठौर,अमित पारिख, प्रहलाद बैरागी, हर्षिता सोलंकी, हर्षिता मकवाना ने थे।

विभिन्न स्थलों के इतिहास और दर्शन को समझा।

भ्रमण प्रभारी हीना शाह ने बताया कि विद्यार्थियो ने रानी पद्मिनी महल,विजय स्तम्भ,गौ मुख कुंड,जौहर स्थल,मीरा महल,कालिका माता मंदिर सहित विभिन्न स्थलों के इतिहास और दर्शन को समझा।

महल की योजना,परिवहन अद्भुत

मुझे रानी पद्मिनी की ग्रीष्मकालीन समय मे रुकने वाला महल बहुत आकर्षक लगा। महल की योजना,परिवहन अद्भुत थे।

रानी मालवीय 9th

उच्च कोटि की निर्माण कला

मुझे विजय स्तम्भ बहुत अच्छा लगा जिसमे पत्थरोँ का इंटरलॉक किया गया जो उस दौर की उच्च कोटि की निर्माण कला को बताता है।

निकिता नायक 9th

ना भूलने वाला अनुभव

सी एम राइज स्कूल्स मेंहमारी ऐतिहासिक धरोहरों की विजिट की योजना विद्यार्थियों के लिए कभी न भूलने वाला अनुभव है।

गजेंद्र सिंह राठौर,उप प्राचार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *