पुलिस को सफलता : मांगू बाई के हत्यारे 12 घंटे में गिरफ्तार, एक है फरार
⚫ ग्रामीणों की चर्चा और सीसीटीवी फुटेज में उगले राज
⚫ चार दिन बाद तीर्थ यात्रा पर जाने वाली मांगू बाई को पहुंचा दिया हत्यारे ने परमधाम
हरमुद्दा
रतलाम, 23 दिसंबर। नामली के समीप ग्राम रुघनाथगढ में 66 वर्षीय मांगू बाई पति भागीरथ गायरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी और साक्ष को छुपाने के लिए जला दिया गया था। बेटे मुकेश गायरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 52/ 2023 धारा 174 में प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लोगों से चर्चा की। परिणाम स्वरूप मात्र 12 घंटे में ही पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही एक आरोपी फरार है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अवैध कब्जा हटाने की रंजिश के चलते कन्हैया कीर निवासी ग्राम रुघनाथगढ व उसके साथी गोकुल भील, मांगीलाल उर्फ मंगलेश जाट,सत्तु उर्फ सत्यनारायण जायसवाल व मनीष जाट निवासीगण अकोलिया जिला धार ने योजनाबद्ध तरीके से मुकेश गायरी की माँ मांगुबाई की हत्या कर सबूत मिटाने के मकसद से लाश जला दी। थाना नामली पर आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 489/2023 धारा 302,201,120बी ,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दिव्यांग मुकेश ने बताया था कि 25 दिसंबर को मां तीर्थ यात्रा पर जाने वाली थी। इसके लिए दुकान के गल्ले में रुपए भी रखे थे, वह भी चोरी हुए हैं। बेटा तो मां को तीर्थ यात्रा पर भेजना चाहता था लेकिन हत्यारे ने परमधाम पहुंचा दिया।
ग्रामीणों से हुई चर्चा और सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज
मामला जघन्य हत्या का होने पर विवेचना शुरू हुई और ग्रामीणो से जानकारी ली। आस पास क्षैत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमे एक अल्टो कार जाते दिखी। जिस पर से टोल के सीसीटीवी फुटेज चेक कर सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। टीम द्वारा सभी आरोपियों को मुखबीर सूचना के आधार पर तलाश करते हुए बदनावर पेटलावद बायपास बखतगढ फंटे से आरोपियों को पकड़ा।
इनको किया पुलिस ने गिरफ्तार
⚫ कन्हैयालाल पिता लालु जाति कीर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रुघनाथगढ थाना नामली
⚫ मनीष पिता गोपाल जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार
⚫ सत्यनाराण उर्फ सत्तु पिता समरथलाल जयसवाल जाति कलाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार
⚫ गोकुल पिता लालसिह खराड़ी जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार
यह है फरार
⚫ मांगीलाल उर्फ मंगलेश पिता बापुलाल जाट ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार का फरार है ।।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक धमेंद्र शिवहरे थाना प्रभारी नामली, उप निरीक्षक सचिन डावर, रविंद्र मालवीय, अमित शर्मा सायबर सेल, ओ पी राठौर, संतोष अग्नीहोत्री, राहुल जाट, शिवपाल सिंह, महेन्द्रसिह राठौर, नरेन्द्रसिह जगावत, मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, मनोज मुजाल्दे, शांतिलाल राठौर, शिवराम मोर्य, मयंक जाटव, सायबर सेल विपुल भावसार, सैनिक विजय जाधव की भूमिका सराहनीय रही।