बहू से बदला : भाई की मौत का बदला लेने के लिए जेठ ने बहू को जलाकर मार डाला
⚫ बहू के चरित्र पर शंका करता था जेठ
⚫ आरोपी जेठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
⚫ परिजनों ने धरना देकर किया प्रदर्शन
हरमुद्दा
रतलाम, 23 दिसंबर। जिले के जावरा के समीप ढोढर में शनिवार को शाम दिल दहलाने वाला घटनाक्रम हुआ। जेठ ने भाई की मौत का बदला लेते हुए बहू पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। इधर परिजनों ने शव जावरा एसडीएम कार्यालय के बाहर को रखकर आरोपी के मकान को तोड़ने की मांग की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर थाना रिंगनोद अंतर्गत ग्राम ढोढर निवासी आरोपी जेठ सुरेश बलाई ने अपने छोटे भाई प्रकाश बलाई की पत्नी निर्मला के साथ मारपीट कर उसे जला दिया। महिला की झुलसने के कारण मृत्यु हो गई।
निर्मला के पति ने एक साल पहेल कर ली थी आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार निर्मला के पति प्रकाश ने रतलाम के सालाखेड़ी के यहां पर आत्महत्या कर ली थी। इसके लिए वह उसकी पत्नी निर्मला को ही दोषी मानता था। पति की मौत के बाद भी वहां ससुराल में ही दो बच्चों के साथ रह रही थी। जेठ सुरेश उसके चरित्र पर शंका भी करता था। जेठ का मानना था कि चरित्र संख्या के चलते ही भाई में आत्महत्या की। इसलिए बदले की भावना से उसने बहू के साथ मार पिटाई करते हुए जला दिया।
आरोपी जेठ को किया गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 467/23 धारा 302, 201 आईपीसी का पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेश पिता शंभू बलाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना जारी है।
धरना देकर किया प्रदर्शन
घटना के विरोध में परिजनों ने महिला का शव जावरा एसडीम कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया परिजनों की मांग थी कि हत्यारे सुरेश के घर को तोड़ा जाए। कुछ समय प्रदर्शन के बाद आला अफसर मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाइए तब जाकर वे माने और शव को लेकर निकले।