वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : विद्यार्थियों ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों की शहादत का किया वर्णन -

सामाजिक सरोकार : विद्यार्थियों ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों की शहादत का किया वर्णन

श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में मनाया वीर बाल दिवस

हरमुद्दा
रतलाम, 26 दिसंबर। श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों की शहादत का वर्णन कार्यक्रम के माध्यम से किया।

श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को वीर बाल दिवस  की जानकारी देते हुए बताया कि आनंदपुर साहिब की स्थापना श्री गुरु तेग बहादुर जी ने  जून 1665 में की थी सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्र बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह थे जिन्होंने मुगलों की बात नहीं मानी तथा अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया व अपना बलिदान दे दिया । बाबा अजीत सिंह के शरीर पर मुगल सैनीकौ  ने हथियारो से 392 घाव कर दिए थे व उन्हें शहीद किया । वहीं छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह  व बाबा फतेह सिंह को मुगलों ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया फिर भी दोनों बच गए उसके बाद मुगल सैनिकों ने बर्बरता करते हुए उन दोनों साहिबजादों के गले काट दिए जैसे ही उनके शहीद होने की खबर मुगलो की कैद में  दादी माता गुजरी कौर को मिली तो उन्होंने ठंडे बुर्ज में ही अंतिम सांस ली ।साहबजादो की शहादत के बाद किसी ने उनके अंतिम संस्कार की हिम्मत नहीं की वजीर खान के कोप से डरकर किसी जमींदार ने जमीन नहीं दी  दीवान टोडरमल ने साहबजादो के अंतिम  संस्कार के लिए सारी जमा पूंजी जमीन खरीदने में खर्च कर साहब जादो का अंतिम संस्कार करवाया।

दूध का प्रसाद वितरित

कार्यक्रम में श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, सचिव अजीत छाबड़ा कोषाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, प्राचार्य मेघा वैष्णव सहित सदस्य मौजूद थे। विद्यार्थियों को प्रसाद के रूप में दूध वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापिका सरल माहेश्वरी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *