वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे स्कूल परिसर महक के साथ देगा मीठे-मीठे फल, विद्यार्थी करेंगे देखभाल व रक्षा -

स्कूल परिसर महक के साथ देगा मीठे-मीठे फल, विद्यार्थी करेंगे देखभाल व रक्षा

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 16 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल इसरथुनी में गुरु शिष्य परंपरा का निर्वाह करते हुए एक छात्र, एक शिक्षक, एक पौधा थीम पर पीपल के साथ साथ केले, आम , बरगद, मोगरा, गुलाब, केवड़ा इत्यादि पौधे विद्यालय परिसर में रौपे गए।
स्कूल परिसर महक के साथ मीठे मीठे फल भी देगा।विद्यार्थियों ने देखभाल व रक्षा का संकल्प भी लिया है। खास बात यह रही कि समस्त पौधे विद्यार्थियों द्वारा ही भेंट किए गए।

पौधों के साथ विद्यार्थियों के नाम
जिन छात्रों द्वारा पौधे लाकर उत्साह से शिक्षकों के साथ मिलकर रौपा गया उनके नाम इस प्रकार हैं। राहुल मावी-पीपल, बहादुर मौरी-केला, विजय डोडियार-गुलाब, गोलू डोडियार-मोगरा, समरथ खराड़ी-पीपल बरगद, सुरेश माइडा- नीम, सुनील धाकड़-पीपल, दीपक धाकड़-आम, अमरु कतार-आम पीपल, राहुल कटारा-केवड़ा पीपल। इस अवसर पर गौशाला संरक्षक जगन्नाथजी विशेष रूप से उपस्थित हुए एवं पौधरोपण किया।

पौधे रोपकर लिया रक्षा का संकल्प

प्राचार्या श्रीमती अनिता दासानी एवं पर्यावरण प्रभारी अनिल मिश्रा के निर्देशन में स्टाफ सदस्यों शालिनी सोलंकी, अमिता चौहान, कविता वर्मा, अतिथि शिक्षक शैलेंद्रसिंह राठौर, प्राचार्य दासानी एवं श्री मिश्रा द्वारा भी बच्चों के साथ मिल कर पौधे रौप कर रक्षा का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *