धर्म संस्कृति : ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का रतलाम आगमन आज, “असीम आनंद की ओर” विषय पर होगा उद्बोधन

नेहरू स्टेडियम के पास मैदान में होगा आयोजन

सुप्रसिद्ध गायक भ्राता युगरतनजी की होगी संगीत संध्या

सात दिवसीय “बढ़ते कदम खुशी की ओर” शिविर 4 जनवरी से

हरमुद्दा
रतलाम, 3 जनवरी। परम विदुषी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का रतलाम में 3 जनवरी को आगमन हो रहा है। उनके आगमन पर शाम 6 बजे अंबेडकर ग्राउंड, नेहरू स्टेडियम  के पास “असीम आनंद की ओर” विषय पर विशाल आध्यात्मिक आयोजन होगा। इससे पहले 5:30 से सुप्रसिद्ध गायक भ्राता युगरतन जी द्वारा संगीत संध्या का आयोजन होगा।

यह जानकारी रतलाम सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी एवं ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि लगभग 10000 से अधिक लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी , छत्तीसगढ़ भिलाई क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी आशीर्वचन देंगे। प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी अनुयायी शामिल होंगे।

निशुल्क कार्यक्रम के लिए जरूरी है प्रवेश पास

आध्यात्मिक कार्यक्रम आमजन के लिए नि :शुल्क है । कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश पास जरूरी हैं। प्रवेश पास प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके अलावा डोंगरे नगर और पत्रकार कालोनी सेवाकेंद्र से भी प्रवेश पास प्राप्त कर सकते हैं। ।रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक है -https://tiny.cc/32ggvz व्हाट्सएप करे- 9754804499।

सात दिवसीय “बढ़ते कदम खुशी की ओर” शिविर 4 जनवरी से

सुप्रसिद्ध तनाव प्रबंधन विशेषज्ञा ख्याति प्राप्त अनुभवी वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी बिलासपुर (छ.ग.) के सान्निध्य में सात दिवसीय “बढ़ते कदम खुशी की ओर” राजयोग शिविर का आयोजन लायंस हाल, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास किया गया है। 4 से 10 जनवरी तक शिविर दो सत्रों में होगा, जिसका समय प्रातः 7:30 से 9 बजे तक एवं संध्या 7 से 8:30 तक रहेगा। अनुयायी किसी भी एक सत्र में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *