मुख्यमंत्री का एक्शन : भद्दी भाषा के उपयोग पर शाजापुर कलेक्टर को हटाया, कलेक्ट्री छीनकर बनाया उप सचिव

बैठक के दौरान ड्राइवर को कहा था तुम्हारी क्या औकात है

सबको सम्मान देना चाहिए : मुख्यमंत्री

हरमुद्दा

भोपाल 3 जनवरी। मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों को ‘औकात’ दिखाने वाले कलेक्टर किशोर सान्याल पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए कन्याल को शाजापुर से हटा दिया है। कन्याल की कलेक्ट्री छीनकर उन्हें उपसचिव बनाया है।

कलेक्टर उंगली दिखाकर ड्राइवर को औकात दिखाते हुए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है। हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है. अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।

गौरतलब है कि 2 जनवरी को शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने ट्रक ड्राइवरों के साथ बैठक की थी। बैठक में वे बातचीत करते-करते गुस्से में आ गए। उन्होंने आपा खो दिया और एक ट्रक ड्राइवर से कहा, ‘क्या करोगे तुम? क्या औकात है तुम्हारी?। इस पर ड्राइवर ने कहा कि यही कारण है कि वे इसके लिए लड़ रहे हैं कि उनकी कोई औकात नहीं है। दरअसल, केंद्र सरकार के ‘हिट एंड रन’ को लेकर नए कानून के विरोध में ड्राइवर हड़ताल पर थे। इन्हीं हड़ताली ड्राइवरों से बात करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में बैठक रखी गई थी। इसमें कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी यशपाल राजपूत सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर से कलेक्ट्री छीनकर उन्हें उप सचिव बना दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *