70 वां महारुद्र यज्ञ : यज्ञ की परिक्रमा कर सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण कर रहे हैं श्रद्धालु
⚫ श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के बैनर तले आयोजन
⚫ जन्मदिवस पर दरिद्र नारायण की हुई भोजन सेवा
⚫ समाजसेवी मोहनलाल श्यामा देवी भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में की आरती
हरमुद्दा
रतलाम, 8 जनवरी। श्री सनातन धर्म महासभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के बैनर तले त्रिवेणी के पावन तट पर 70 वां महारुद्र यज्ञ चल रहा है। शहर के श्रद्धालुजन यज्ञ नारायण की परिक्रमा कर नकारात्मकता को सकारात्मक ऊर्जा में तब्दील कर रहे हैं। सोमवार को मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहनलाल श्यामादेवी भट्ट दंपत्ति ने आरती की।
यज्ञ आचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा के आचार्य तत्व में 21 भूदेवों द्वारा सोमवार को सात लघु रुद्र की आहुतियां मुख्य यजमान मोहनलाल रुक्मणिदेवी शर्मा दम्पत्ति से दिलवाई।
यज्ञ आचार्य पंडित ओझा ने बताया कि समस्त देवताओं को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ की परिक्रमा कर मनुष्य सुख-शांति, आरोग्यता, दीर्घायु प्राप्त करता है। यज्ञ परिक्रमा की महता को बताते हुए आचार्य ओझा ने कहा कि यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने से यज्ञ का धुआं मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है। अतः शहर के धर्मालुओं को चाहिए कि वह यज्ञ के दौरान उपस्थित रहें और धर्म लाभ लें।
समाजसेवी भट्ट दंपति ने की आरती
सोमवार को महारुद्र यज्ञ की आरती मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहनलाल श्यामादेवी भट्ट दम्पत्ति ने शुरू की। आरती में अनिल झालानी, पंडित रामचंद्र शर्मा, नवनीत सोनी, ब्रजेन्द्रनंदन मेहता, नरेंद्र जोशी गुल्लू, सत्यदीप भट्ट, सूरजमल टाक, सत्यनारायण पालीवाल, निलेश सोनी, लालचंद टाक, बंसीलाल शर्मा, गोविंद राठी, सतीश राठौर, राजा राठौड़, दिनेश उपाध्याय, ताराबेन सोनी, सतीश भारतीय, प्रेम नारायण सोनी सहित काफी संख्या में धर्मालुजन मौजूद रहे।
आरती के पश्चात मृदुल कृष्ण जोशी मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।
शर्मा परिवार की ओर से दरिद्रनारायण का हुआ भोजन
श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में सोमवार को नंदलाल जी दलाल, डॉ. राजेंद्र शर्मा ने पुत्र सौरभ शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर दरिद्रनारायण को भोजन करवाया। इस दौरान डॉ. राजेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, सौरभ शर्मा सहित परिजनों ने भोजन की परोजगारी की।
12 जनवरी को पूर्णाहुति
समिति के पदाधिकारी ने बताया कि 11 दिवसीय 70 वें महारुद्र यज्ञ के तहत 10 जनवरी को रथ यात्रा निकलेगी वहीं 11 जनवरी को गंगाजल कलश यात्रा का आयोजन होगा। 12 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। मंगलवार 9 जनवरी को गोपाल शर्मा भजन मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र की समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शहर के नागरिकों से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।