ज्वेलरी निर्माण प्रशिक्षण: कलात्मक आभूषणों की सराहना की अतिथियों ने
हरमुद्दा
शाजापुर, 17 जुलाई। बैंक ऑफ इंड़िया स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कस्टम ज्वेलरी उद्यमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार समापन हुआ, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरीत किए गए। अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए कलात्मक आभूषणों की सराहना भी की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवानी वर्मा उपस्थित थीं। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक तथा प्रभारी आरसेटी राजेश श्रीधर देशपाण्ड़े, एफ.एल.सी. के.सी शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ . गायत्री वर्मा भी उपस्थित थीं।
जीवन में उतारें व स्वरोजगार में करें इस्तेमाल
प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती वर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारी को जीवन में उतारने व स्वरोजगार में उसे इस्तेमाल करने की बात कही। एफ.एल.सी. श्री शर्मा नें वित्तीय मामलों की जानकारी दी व सभी से बैंकों में अपने खाते खुलवाने के लिए कहा, जिससे वे बचत के लिए प्रोत्साहित हों। एनआरएलएम प्रबंधक महेन्द्र व्यास ने आजीविका मिशन के माध्यम से समूह गठन कर अपनी आजीविका समृद्ध करने एवं स्वावलंबी होने की बात कही। श्रीमती वर्मा द्वारा जैविक खेती को बढ़ाने व खेती को किस प्रकार से लाभ का व्यवसाय बनाये के बारे में बताया। प्रभारी आरसेटी व अग्रणी जिला प्रबंधक श्री देशपाण्ड़े द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। फेकल्टी सुश्री सपना पंचोली ने भी संबोधित किया।