स्कूली बच्चों का चार चरणों में होगा नेत्र परीक्षण, कार्यशाला हुई
हरमुद्दा
शाजापुर, 17 जुलाई। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला अंधत्व निवारण समिति एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष भी शालेय नेत्र परीक्षण अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी शासकीय विद्यालयों की कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के बच्चों का चार चरणों में नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञान के 60 शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
इसके लिए 17 जुलाई को शाजापुर एवं मो.बडोदिया विकासखण्ड के करीब 60 विज्ञान शिक्षक एवं काउंसलर्स के लिए कार्यशाला आयोजित कर नेत्र परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुनील सोनी ने सभी शिक्षकों को परीक्षण किट प्रदान कर सचित्र प्रशिक्षण दिया, साथ ही बताया कि इस वर्ष शाजापुर को 3100 चश्मों के वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अरूण व्यास ने शिक्षकों को दृष्टि दोष एवं उसके निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला को देवेन्द्र रामीज, आरएमएस प्रभारी ने सम्बोधित करते हुए चश्मा वितरण का शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जूनियर रेडक्रास सोसायटी के श्री सुरेश मालवीय, शेख मोहम्मद सईद उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जूनियर रेडक्रास सोसायटी संगठक सुरेश पाठक तथा आभार प्रदर्शन नेत्र विभाग के उप कार्यक्रम प्रबंधक राजेन्द्र सक्सेना ने किया।