बांध में आया भरपूर पानी : बांध बनने से सात ग्रामों की कुल 595 हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई

हरमुद्दा
शाजापुर, 17 जुलाई। जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में बह रही लखुंदर नदी पर ग्राम जादमी के निकट निर्मित बांध से आसपास के सात ग्राम जादमी, भदौनी, बरवा, बामनियाखेड़ी, खेरखेड़ी, मीरपुर एवं टाण्डाबोर्डी के किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा। बांध से कुल 595 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी।
क्षेत्र के किसान गब्बू चौधरी ने बताया कि बांध के निर्माण से आसपास के किसान अत्यधिक प्रसन्न है। वे जलसंसाधन विभाग को धन्यवाद देते हैं।

7 करोड़ 24 लाख रुपए खर्च
जलसंसाधन विभाग द्वारा 7 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत के जादमी बांध का निर्माण वर्षा के पूर्व पूरा कर लिया गया था। इससे वर्षा के दौरान फायदा हुआ और बांध पूरा भर गया। बांध की औसत भराव की क्षमता 30.65 एमसीएफटी है। भराव की उच्चतम क्षमता 87.36 एमसीएफटी तथा न्यूनतम 6.66 एमसीएफटी है। इसका केचमेंट एरिया 474 वर्ग किलोमीटर है। बांध की लंबाई 148 मीटर और ऊंचाई 4.86 मीटर है। कमाण्ड एरिया में कुल 595 हेक्टेयर भूमि पर खेती का अनुमान है। बांध के निर्माण से क्षेत्र में 390 हेक्टेयर क्षेत्र में गेंहू तथा 150 हेक्टेयर क्षेत्र में चना का उत्पादन प्रस्तावित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *