अमानक उवर्रक प्रतिबंधित
हरमुद्दा
नीमच, 19 जुलाई। उप संचालक कृषि तथा कृषि विकास एवं उर्वरक पंजीयन प्राधिकारी द्वारा दो कम्पनियों के अमानक उर्वरक प्रतिबंधित किए गए हैं। सोनी फर्टिलाईजर्स मण्डी रोड नीमच से खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टिलाईजर्स लिमिटेट धिनवा (राजस्थान) का एसएसपी एन-11 लॉट नम्बर व बैच नम्बर केडीपी/ई/जेड-741एनपीके 13.18 प्रतिशत डब्ल्यूएस पी 2 ओ 5-11.70 प्रतिशत एवं मातेश्वरी बीज भण्डार मोरवन जावद से सिंजेन्टा इण्डिया लिमिटेट पूने मक्का एनके-30 जेएस-01 लॉट नम्बर 14776494 नार्मल 78 एब नार्मल 14 डेट 8 को जिले में क्रय विक्रय एवं भण्डार पर प्रतिबंध किया गया हैं।
बैठक 22 को
नीमच, 19 जुलाई। विकासखण्ड स्त्रोत समन्यवक जनपद शिक्षा केंद्र नीमच द्वारा शहरी क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक 22 जुलाई को शा.क.मा.वि.क्रमांक-1 नीमच में सायं 4 बजे आयोजित की गई है। बैठक छाया जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में शहरी क्षेत्र के शा.प्रा.वि. के सभी प्रधानाध्यापक बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।