अच्छे दिन नालों के: रतलाम के छब्बीस बरसाती नालों के पक्काकरण के लिए 25 करोड़ की योजना

हरमुद्दा
रतलाम 19 जुलाई। शहर के 26 बरसाती नालों के पक्काकरण के लिए 25 करोड़ रुपए की कार्ययोजना प्रदेश शासन द्वारा बनाई गई है। इस पर काम चल रहा है।
यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धनसिंह ने राज्य विधानसभा में विधायक चेतन्य काश्यप को दी। श्री काश्यप के सवाल पर मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 26 नालों में से तीन की राशि स्वीकृत हो चुकी है और उनका 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इन नालों के पक्काकरण का काम मार्च 2020 तक पूर्ण होना लक्षित है। शेष कार्य राशि उपलब्ध होेने पर किए जा सकेंगे।

यह पूछा था विधायक ने
श्री काश्यप ने अपने सवाल में पूछा था कि 26 बरसाती नालों के पक्काकरण का कार्य कब तक पूरा होगा? क्या इनके पक्काकरण के लिए अमृत मिशन योजना के तहत 25 करोड़ रुपए की कार्य योजना स्वीकृत हुई है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *