सामाजिक सरोकार : तुलसी विवाह की लगाई गई बोली, 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
⚫ हनुमान बाग में हुआ 20 वां सामूहिक एवं तुलसी विवाह
⚫ श्री चारभुजा जी का मंदिर अमृतसागर तालाब राजपूत समाज के बैनर तले आयोजन
⚫ आचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा सहित वरिष्ठों का हुआ सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 14 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर श्री चारभुजा जी का मंदिर अमृतसागर तालाब राजपूत समाज द्वारा 20 वां सामूहिक एवं तुलसी विवाह का आयोजन हुआ। आयोजन में भगवान श्री चारभुजा जी सहित 11 जोड़ों का पाणीग्रहण संस्कार हुआ।
समाज के भारतसिंह सिसोदिया ने बताया कि हनुमान बाग स्थित परिसर में प्रातः 8 बजे मेहमानों का आगमन हुआ। प्रातः 10:30 बजे सभी दूल्हों का चल समारोह निकालकर परिसर के अंदर ही तोरण लगवाया गया। इसके पश्चात आचार्य दुर्गाशंकर ओझा के सान्निध्य में सभी वर एवं वधुओं का पाणीग्रहण संस्कार हुआ।
तुलसी विवाह करने का सौभाग्य मिला चौहान परिवार को
कार्यक्रम में तुलसी विवाह के लिए बोली लगाई गई, जिसमें तुलसी विवाह करने का सौभाग्य समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय ठाकुर चेन सिंह चौहान परिवार को प्राप्त हुआ।
वरिष्ठों का किया सम्मान
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ ठाकुर जगदीश चंद्र सिंह चुंडावत, रामसिंह जादव और आचार्य दुर्गाशंकर जी ओझा का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह हारोड, जीवन सिंह चौहान, रायसिंह चौहान, राजेश सिंह चौहान, भारत सिंह सिसोदिया, भगवान सिंह राठौड़, करण सिंह राणावत, प्रताप सिंह राठौड़, रणजीत सिंह सोलंकी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कुंवर अजीत सिंह सांखला, वीरेंद्र सिंह राठौड़, प्रवीण सिंह हारोड, मंगल सिंह सिसोदिया, रूप सिंह चौहान, भगवान सिंह चौहान, विशाल सिंह पवार, महिला मंडल की अध्यक्ष रामकुवर राठौर, कृष्ण कांत सिसोदिया, उषा कुंवर डोडिया, सुनीता कुंवर सांखला, सुनीता कुवर चौहान, राजकुवर चौहान, स्नेहलता हारोड़, निशा कुवर सिसोदिया, विष्णु कुंवर सिसोदिया, आशा कुंवर हारोड, भारती कुंवर सोनगरा सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे।