सामाजिक सरोकार : जीवन को नई ऊर्जा प्रदान करता है वसंत

प्राचार्य गणतंत्र मेहता ने कहा

वसंत पंचमी पर कन्या शिक्षा परिसर में हुआ आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 14 फरवरी। वसंत सिर्फ ऋतु परिवर्तन नहीं है। यह जीवन को नई ऊर्जा प्रदान करता है । महाकवि निराला ने जीवन के इन्हीं अर्थों को अपने काव्य में व्यक्त किया है । विद्यार्थियों के जीवन में इस दिन का इसलिए भी महत्व है क्योंकि शिक्षा की देवी सरस्वती का जन्मोत्सव आज मनाया जाता है । यह दिन संकल्प लेने का है।

यह विचार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य गणतंत्र मेहता ने व्यक्त किए।

अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का लिए संकल्प

शिक्षक आर.सी. पंड्या ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सरस्वती माता के अवतरण की कथा का स्मरण करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अच्छी शिक्षा सरस्वती की कृपा से ही आती है । यदि शिक्षा अच्छी होगी तो जीवन में संस्कार भी आएंगे और इसी से जीवन सार्थक बनेगा। विद्यार्थी इस दिन अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का संकल्प लें और जीवन में अच्छे संस्कारों को ग्रहण करें ताकि वे भविष्य को सार्थक बना सके।

सरस्वती पूजन हुआ

संस्था परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने पूजन किया । इस अवसर पर यशवंत वर्मा , पंकज मुकाती , चंदन सिंह कच्छावा, दीपेश चरपोटा ,मनीषा खराड़ी, गीता चौधरी, उषा राठौर, सरिता मईड़ा, बबीता हारी , प्रेमलता उईके, रश्मि शर्मा, श्वेता पंवार, नीलम जायसवाल, निशा शर्मा, बृजलता शर्मा,सोनू गुर्जर सहित संस्था परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना का गायन किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने मां शारदे की आराधना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *