तत्काल पुलिस कार्रवाई : सरे राह रंगदारी के साथ चाकू दिखाकर शराब के लिए वसूली करने वाला राकेश गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में आया नजर

कल्याण नगर का रहने वाला है आरोपी

योगेश सोनी को दिखाया था चाकू

हरमुद्दा
रतलाम, 21 फरवरी। सरे राह रंगदारी कर चाकू दिखाते हुए शराब के लिए वसूली करने वाले आरोपी राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब जाकर आरोपी नजर आया और उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 फरवरी की रात को तकरीबन 9:00 बजे योगेश पिता जगदीश सोनी अपने घर से त्रिपुरा गेट की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में राकेश पिता कन्हैया लाल राठौर ने उन्हें रोका और शराब के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर चाकू दिखा कर धमकाने लगा इसकी तत्काल सूचना मानक चौक थाने पर दी गई।

सीसीटीवी फुटेज में हुई पहचान

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए त्रिपोलिया गेट क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी की पहचान राकेश पिता कन्हैया लाल राठौड़ निवासी कल्याण नगर रतलाम के रूप में हुई। थाना मानकचौक पुलिस द्वारा रात में ही चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी से धारदार चाकू जब्त किया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्रसिंह चौहान चौहान, आरक्षक रणवीरसिंह, गोविंद, असरफ, एवम  सीसीटीवी कंट्रोल रूम से आर लाखन धबाई की सराहनीय भूमिका रही।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *