तैयारियों की बैठक: स्वतंत्रता दिवस गरिमा व हर्षोउल्लास के साथ मनेगा: कलेक्टर

हरमुद्दा
नीमच, 22 जुलाई। जिले में स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत हर्षोउल्लास, राष्ट्रभक्ति एवं पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा तथा राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्ट अजयसिंह गंगवार की अध्यक्षता में जिला अधिकारियों की बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय नीमच पर स्वंतत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें, तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेगें। मार्चपास्ट परेड में सी.आर.पी.एफ., एस.ए.एफ., म.प्र. पुलिस, होमगार्ड, वन, एन.सी.सी.जूनियर एंव सीनियर स्काउट एंव रेडक्रास गाईड दल के साथ ही सी.आर.पी.एफ. बैण्ड भी भाग लेगा।

व्‍यवस्थाओं के संबंध में दायित्व सौपे
कलेक्टर ने लोक निर्माण, शिक्षा, नगरपालिका, विद्युत मण्डल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को 15 अगस्त 2019 पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने तथा आवश्यक व्‍यवस्थाओं के संबंध में दायित्व सौपें।

चयन के लिए समिति गठित
बैठक में बताया गया कि नीमच नगरीय क्षैत्र की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कार्यालयों में 8.15 बजे में ध्वजारोहण किया जाएगा। तदश्चात विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी प्रभात फेरी के रूप में प्रातः8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल पहुंचकर समारोह में भाग लेगें। बैठक में नगरपालिका को समारोह स्थल पर आवश्यक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। स्वतत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पी.टी.प्रदर्शन चयन के लिए समिति गठित की गई और समारोह की गरिमा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह थे मौजूद
बैठक में अपर कलेक्‍टर विनयकुमार धोका, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भव्‍या मित्‍तल, डिप्‍टी कलेक्‍टर, एसडीएम सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *