बच्चों ने प्रस्तुतियों से कर दिया मोहित”, नानेश निकेतन दिलीप नगर में समता बहु मंडल का कार्यक्रम
हरमुद्दा
रतलाम,22 जुलाई । धर्मपाल छात्रावास दिलीप नगर स्थित नानेश निकेतन में बच्चे उस समय भाव विभोर हो गए, जब समता बहु मंडल उनके मध्य पहुंचा और बच्चों के साथ खेल व धार्मिक ज्ञान, स्तवन आदि गतिविधि की। बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से मोहित कर दिया।
गांव से आकर छात्रावास में रह रहे बच्चों को जब परिवार सा वातावरण मिला, तो उन्होंने आचार्य श्री नानेश का स्मरण किया। उन्होंने ही इस प्रवर्ती को शुरू करने के लिए अपना आशीर्वाद दिया था। बच्चों ने वर्तमान आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म सा के भी भजन गाकर अपनी प्रस्तुतियां दी। बहु मंडल ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उन्हें मिष्ठान खिलाकर उत्सव रूपी वातावरण निर्मित कर दिया।
यह थे मौजूद
मंडल अध्यक्ष पूजा छाजेड़, मंत्री ज्योति मूणत, कोषाध्यक्ष निष्ठा कटारिया पूर्व अध्यक्ष सोनू मूणत, रश्मि बरडिया, अनिता मूणत, आशा संघवी प्रतिभा ललवानी, श्रद्धा छाजेड़ शिल्पा श्रीमाल, संघ अध्यक्ष मदनलाल कटारिया, मंत्री सुशील गोरेचा, नानेश छात्रावास व चिकित्सालय के संयोजक महेन्द्र गादिया, प्रभारी यशवंत जैन, नरेन्द्र जैन, पारस जैन,डीआर राहुल चतुर्वेदी,रजाक कुरेशी आदि उपस्थित थे। संचालन प्रियंका कोठारी ने किया।