पुलिस कार्रवाई : दोहरे हत्याकांड के फरार चार आरोपी और गिरफ्तार

केशव और गजेंद्र के हत्याकांड में शामिल थे आरोपी

दस हजार का ईनामी सौरभ मराठा को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

8 को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार

9 अभी भी है फरार

हरमुद्दा
रतलाम, 5 अप्रैल। बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव और गजेंद्र की हत्या कर शव को फेंक गए थे। पुलिस ने मामले में पहले ही सात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पश्चात भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में चार और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड के 9 आरोपी अभी भी फरार हैं।

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेमलिया थाना नामली और गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव को महु नीमच फोरलेन हाईवे रोड काण्डरवासा फंटे पर फैंक कर भाग गए थे थाना नामली पर अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 302, 201, 120-बी, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में हैं। 

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा

चार आरोपी और गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम एवं सायबर सेल की टीम द्वारा कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैं। शेष फरार आरोपियों की धरपकड़ के दौरान  04 अप्रैल 2024 को सौरभ पिता बसंतीलाल गेहलोत उम्र 26 साल निवासी सैलाना रोड नामली, विजय पिता बसंतीलाल मेट उम्र 26 साल निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली एवं दीपक पिता माणकलाल गेहलोत उम्र 28 साल निवासी कुमावत मोहल्ला नामली को गिरफ्तार किया गया।

इनामी सौरभ को भी किया गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई में 5 अप्रैल को फरार ईनामी आरोपी सौरभ रोगें पिता सुरेश रोगें जाति मराठा निवासी रतलाम को गिरफ्तार किया गया हैं आरोपी सौरभ मराठा की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई थी।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

दोहरी हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उप निरीक्षक अनुराग यादव, रविन्द्र कुमार मालवीय, सचिन डावर, प्रधान आरक्षक शैलेष ठकराल, आरक्षक मनोहर नागदा, मयंक जाटव, कुलदीप व्यास थाना नामली एवं  मयंक व्यास सायबर सेल, विपुल भावसार सायबर सेल, सहायक उप निरीक्षक शिव नामदेव, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र जादोन, जितेन्द्र जायसवाल, विजय पंजाबी का सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *