सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अजा-जजा अभ्यर्थी करें आवेदन
हरमुद्दा
रतलाम 23 जुलाई। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रतलाम को दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करें।
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर अजा-जजा अभ्यर्थियों के लिए शासन द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है, योजना का लाभ अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलता है। आवेदक को जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है।