चुनावी हलचल : ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान, किसी भी दल का नेता या प्रत्याशी नहीं आए वोट मांगने

राजस्थान पुलिस की लापरवाही

मध्यप्रदेश के नाबालिक मृतक को नहीं मिला इंसाफ

मध्य प्रदेश पुलिस ने नहीं कि अब तक कोई कार्रवाई

हरमुद्दा
रतलाम 10 अप्रैल। राजनैतिक कारणों के चलते मध्यप्रदेश के नाबालिक मृतक को न्याय नहीं मिलने से हरियालखेडा, पोस्ट चन्द्रगढ़ पुलिस थाना बाजना, जिला रतलाम के नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की घोषणा की हैं। इसके साथ ही  बैनर गांव में भी लगाया जाएगा जिस पर लिखा होगा कि गांव में किसी भी दल का प्रत्याशी या नेता वोट मांगने ना आए।


जय कुलदेवी फॉउन्डेशन के प्रतिनिधि इंजीनियर विजय सिंह यादव, अधिवक्ता ने हरमुद्दा को बताया कि जय कुलदेवी फॉउन्डेशन के सहयोग से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के समक्ष WRIT PETITION No. 12031 of 2023 प्रस्तुत की गई थी। 

जांच में नजर आई लापरवाही

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के समक्ष WRIT PETITION No. 12031 of 2023 के आदेश दिनांक 4th OF APRIL, 2024 के पैराग्राफ 09 में यह न्यायालय इस विचारधारा का है कि वर्तमान में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के थाना अंबापुरा द्वारा जिस तरीके से जांच की जा रही है, वह कुछ लापरवाहीपूर्ण प्रतीत होती है। इसलिए यह समीचीन होगा कि इस मामले की जांच मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा की जाए। अतः प्रतिवादियों को निर्देश दिया जाता है कि वे मामले में प्राथमिकी दर्ज कराएं। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के थाना अंबापुरा से मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों की मांग करें और कानून के अनुसार आगे बढ़ें। यह भी सुनिश्चित करें कि जांच किसी तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचे।

लिखित शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं

06 अप्रैल 2024 को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी आज दिनांक तक रतलाम पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करके जाँच शुरू नहीं की गई है जोकि राजनैतिक प्रभाव के चलते दूषित पुलिस कार्रवाई के संकेत हैं।

जानिए मामला विस्तार से

रमेश पिता कल्ला डोडियार निवासी हरियालखेडा, पोस्ट चन्द्रगढ़ पुलिस थाना बाजना, जिला रतलाम मध्यप्रदेश का लडका पंकज डोडियार उम्र 17 वर्ष जो शासकीय विद्यालय सकरावदा में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत् होकर हॉस्टल में रहकर पढाई कर रहा था। जहां  18 जनवरी 2023 को सांय 5.56 मिनिट पर हॉस्टल साथी अभियुक्त सं. 2 वैभव बडोरी के साथ गया था। 20 जनवरी 2023 को साथ 4.24 मिनिट पर हरियालखेडा गांव में रमेश डोडियार के पुत्र पंकज डोडियार का मरे हुए का फोटो वायरल हुआ जिसकी लाश गांव आम्बालों की खाई (कराड) में पड़ी हुई थी, जिसके सिर पर गंभीर चोट व दाहिना हाथ कोहनी के उपर से टूटा हुआ था। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटे थी।

जानकारी मिलने पर रमेश डोडियार के परिवार के सदस्य महात्मा गांधी चिकित्सालय, बांसवाड़ा के मोर्चरी में पहुंचे, जहां मेरा पुत्र पंकज डोडियार मृत अवस्था में था। उसके शरीर के हिस्सों पर खून निकलने के निशान मौजूद थे।

मोर्चरी में मौजूद पुलिस थाना आंबापुरा के कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट मागने पर रमेश डोडियार ने रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसके संबंध में पुलिस थाना आगापुरा द्वारा मर्ग संख्या 01/2023 दर्ज की गई थी। रमेश डोडियार के पुत्र के साथ घटना की गई थी। उसके संबंध में संदेह के आधार पर रमेश डोडियार ने पुलिस थाना आंबापुरा को उपरोक्त अभियुक्तगण के नाम दिये गये थे, परन्तु मर्ग दर्ज दिनांक 21 जनवरी 2023 के पश्चात् दिनांक 4 अप्रैल, 2024 तक पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। न ही दोषी व्यक्तियों को पकड़ा है व न ही पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *