… और पुलिस पहुंची नतीजे पर : अंधे कत्ल की गुत्थी का हुआ पर्दाफाश, कलयुगी मामा ने किया भांजी का कत्ल, मामा लांस नायक है द्रास में पदस्थ
⚫ 2 अप्रैल को मिला था युवती का शव
⚫ 6 अप्रैल को हुई युवती की शिनाख्त सविता राठौर के रूप में
⚫ सीसीटीवी फुटेज में पहुंचाया आरोपी तक
⚫ शादी के पहले से ही आरोपी के संबंध भांजी के साथ
⚫ बुआ की लड़की की लड़की है सविता
हरमुद्दा
रतलाम 11 अप्रैल। मामा भांजी के रिश्तों को तार तार कर दिया। कलयुगी मामा ने न केवल भांजी से संबंध बनाएं अपितु उसको जिंदगी से हटाने के लिए गला काट दिया। क्योंकि मामा की शादी हो गई। शादी के बाद भांजी रोड़ा बन रही थी। घटना को अंजाम देने के बाद मामा पिंटू जम्मू कश्मीर के कारगिल क्षेत्र के द्रास में फिर से ड्यूटी ज्वाइन करने चला गया। मामा पिंटू पिता कालू सिंह राजपूत आर्मी में लांस नायक के पद पर पदस्थ है। डेढ़ महीने की छुट्टी में आया था और अपना काम कर गया। पुलिस टीम जम्मू कश्मीर से उसे गिरफ्तार करके लाई है। न्यायालय में पेश कर पीआर लिया जाएगा।
पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 2 अप्रैल 24 को थाना रिंगनोद चौकी ढोढर अंतर्गत रतलाम – मंदसौर हाईवे के किनारे एक अज्ञात मृतिका मिली। जिसकी उम्र करीब 22-25 की थी। जिसका गला कटा होकर अर्ध नग्न हालत में मिली थी। सूचना पर थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 123/24 धारा 302,201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
कई राज्यों में हुई गुमशुदा महिलाओं की जांच
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई जिलों के गुमशुदा हुई महिलाओं की जांच के बाद जब रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। मिलान किया तो शव की शिनाख्त सविता राठौर के नाम से हुई। 6 अप्रैल को शिनाख्त होने के पश्चात पुलिस की कार्रवाई तेजी से बढ़ी। और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबीर तंत्र भी सक्रिय हुए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस नतीजे पर पहुंच गई और युवती के हत्यारे को मामा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पत्रकार वार्ता में एएसपी राकेश खाखा मौजूद थे।
जावरा मुक्ति धाम में करवाया था शव दफन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो अप्रैल 2024 की सुबह रिंगनोद थाना क्षेत्र के महू-नीमच हाईवे के रूपनगर फंटे के समीप हाईवे से करीब पचास फीट दूर स्थित एक खेत में खून से सना अर्द्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिला था। उसके गले पर धारदार हथियार के वार के निशान थे। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया था। शिनाख्त नहीं होने पर युवती का शव जावरा नगर के एक मुक्तिधाम में दफनवा दिया था।
शव मिलने के चार दिन बाद हुई थी शिनाख्त
चार दिन बाद छह अप्रैल को शव की शिनाख्त 22 वर्षीय सविता राठौर पुत्री स्वर्गीय भारतसिंह राठौर निवासी ग्राम नरेडी बेरा थाना खाचरौद (उज्जैन) के रूप में उसके स्वजन ने की। शव परिजन ले गए और उसका अंतिम संस्कार किया गया। अब तक पुलिस कई संदेही लोगों से पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन हत्या करने वाले व हत्या का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।
रतलाम के सखवाल नगर में रहती थी किराए के मकान में
सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल की जांच की तो पता चला कि युवती रतलाम शहर के सखवाल नगर इलाके में किराये के मकान में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने सखवाल नगर, कोचिंग सेंटर, जावरा व घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पड़ोसियों से पूछताछ हुई। जो युवक बार-बार आ रहा था, उसके बारे में बताया। साथ ही मृतिका के मोबाइल फोन की काल डिटेल से भी जांच की गई।
सविता के खाते में डाले हैं रुपए पिंटू ने
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि Lमामा पिंटू पिता कालू सिंह राजपूत ग्राम कोठड़ी थाना ताल का रहने वाला है और उसके सविता से पिछले 3 सालों से संबंध थे। सविता शादी करने का दबाव डाल रही थी, जबकि पिंटू ने जून 2023 में शीतल से शादी कर ली थी। सविता बार-बार पिंटू को बोल रही थी मुझे पैसे दो। जांच में स्पष्ट हुआ है कि पिंटू ने सविता के खाते में एक बार ₹50000 भी डाले हैं। और भी ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है।
हत्या के बाद पत्नी को भी लेकर गया था पिंटू मौके पर
भांजी सविता को रास्ते से हटाने के लिए पिंटू ने उसे पंचेड़ फंटे पर बुलाया। सविता शाम को बस से गई, जहां पर पिंटू इंतजार कर रहा था। बाइक पर पिंटू के साथ रिंगनोद की तरफ गई, जहां पर मामा पिंटू ने उसे मौत के घाट उतार दिया। सबूत छुपाने के लिए काफी जतन किए गए। इतना ही नहीं पिंटू अपनी पत्नी शीतल को लेकर भी मौके पर आया। पिंटू और उसकी पत्नी ने उसके कपड़े उतारे और घसीट कर झाड़ियां में फेंका। पत्नी शीतल से भी पूछताछ नहीं हुई है। क्योंकि वह घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। यह सब बातें सीसीटीवी फुटेज चीख चीख कर बता रही है।
न्यायालय में पेश कर लिया जाएगा पीआर
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी का पर्दाफाश किया। टीम जम्मू कश्मीर पहुंची और वहां से गिरफ्तार करके लाए हैं। न्यायालय में पेश कर पीआर लिया जाएगा।