सामाजिक सरोकार : दुर्घटना में मृत्यु के बाद पाटीदार समाज की महिला के हुए नेत्रदान
⚫ दंपति आ रहे थे बाइक से, हो गए दुर्घटनाग्रस्त
⚫ उपचार के दौरान हुई महिला की मौत
⚫ नेत्रम संस्था के पहल पर हुए नेत्रदान
हरमुद्दा
रतलाम, 11 अप्रैल। सड़क दुर्घटना में निधन के पश्चात ग्रामीण महिला के नेत्रदान किए गए। दंपति बाइक से आ रहे थे, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पर पत्नी की मृत्यु हो गई। परिजनों, ग्रामीणों की प्रेरणा से और नेत्रम संस्था की पहल पर नेत्रदान करवाए गए।
नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत ने हरमुद्दा को बताया कि जिले की ग्राम पंचायत सिमलावदा निवासी लक्ष्मण पाटीदार के अनुज भ्राता रमेशचंद्र पाटीदार की धर्मपत्नी श्रीमती लीलाबाई पाटीदार का गुरुवार सुबह दुर्घटना से निधन हो गया। दंपति सुबह बाइक से आ रहे थे, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गए उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पर श्रीमती लीलाबाई पाटीदार की मृत्यु हो गई।
दुख की विषम परिस्थितियों में भी सामाजिक सरोकार का निर्वाह
दुःख की विषम परिस्थितियों में भी ग्राम के सुरेश पाटीदार (आदर्श), पारस पाटीदार, दिनेश पाटीदार की प्रेरणा से उनके पुत्र अमृतलाल पाटीदार, महेश पाटीदार एवं परिजनों की सहमति से समाजहित में सामाजिक सरोकार का निर्वाह किया। दिवंगत लीलाबाई पाटीदार के दोनों अमूल्य नेत्रों का दान किया।
पुनीत कार्य में रहा इनका भी सहयोग
श्री मूणत ने बताया कि इस पुनीत कार्य को अंजाम देने में नेत्रम संस्था रतलाम के माध्यम से डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता , नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर द्वारा नेत्रदान सम्पन्न हुआ। नेत्रदान करवाने में बिलपांक थाना प्रभारी प्रीति कटारे का विशेष योगदान रहा।