धर्म संस्कृति : महाआरती में प्रभु श्रीराम को लगेगा 21000 लड्डूओं का भोग, दिया जा रहा है घर-घर में आमंत्रण
⚫ श्रीराम नवमी पर भक्तिमय भजन संध्या के साथ 10 हजार दीपों से होगी महाआरती
⚫ महाआरती में समन्वय परिवार भारत माता मंदिर हरिद्वार से आए गंगाजल का होगा उपयोग
⚫ प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप के सुमधुर भजनों की होगी प्रस्तुति
हरमुद्दा
रतलाम, 16 अप्रैल। श्रीराम नवमी पर महलवाड़ा पर 10 हजार दीपों से होने वाली महाआरती एवं भक्तिमय भजन संध्या की तैयारियां अंतिम चरण में है। महाआरती में समन्वय परिवार भारत माता मंदिर हरिद्वार से आए गंगाजल का भी उपयोग होगा। बनारस के गंगा घाट का आरती दल एवं रतलाम के राम भक्त जब एक साथ महाआरती करेंगे तो अद्भूत एवं अलौकिक दृश्य नजर आएगा। आरती से पूर्व मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप के सुमधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।
श्री राम जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष गोविंद काकानी ने बताया कि प्रभु श्री राम की महाआरती के लिए उपस्थित जनों को दीपक एवं भोग की थाल समिति उपलब्ध कराएगी। प्रभु को 21000 लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा। आरती करने वाला हर व्यक्ति प्रभु को भोग लगा सके ऐसी व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। आरती की थाल तैयार करने के कार्य की शुरुआत भी समिति द्वारा कर दी गई है।
शुद्ध घी के बना रहे हैं लड्डू प्रसाद के लिए
प्रभु को लगने वाले भोग के लिए शुद्ध घी के लड्डू भी तैयार हो रहे है। महाआरती में शहर के अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो उसके लिए समाज प्रमुखों के साथ महिला मंडल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर आमंत्रण दे रही है।
आयोजन समिति का आह्वान
आयोजन समिति ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।