कमिश्नर की कार्रवाई : अनुपस्थित कर्मचारियों की दर्ज कर दी उपस्थिति, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक खरे निलंबित

स्वास्थ्य अधिकारी, झोन प्रभारी व वार्ड 34 के दरोगा को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

हरमुद्दा
रतलाम 30 अप्रैल। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने उप स्वच्छता पर्यवेक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी,  झोन प्रभारी  व वार्ड 34 के प्रभारी  को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

निगम आयुक्त श्री भट्ट ने झोन क्रमांक 4 में पदस्थ उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे द्वारा सौंपे गये कार्यो में लापरवाही बरतने व सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे द्वारा झोन क्रमांक 4 एवं वार्ड 34 के प्रभारी कमल शिन्दे द्वारा वार्ड 34 व झोन क्रमांक 4 की उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज कर पंजी में कांट-छांट, ओवरराईटिंग कर सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज की। इस प्रकार की अनियमितता करने पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी विनयसिंह चौहान व वार्ड प्रभारी कमल शिन्दे को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *