कला सरोकार : ग्रीष्म कालीन बाल नाट्य शिविर 6 मई से
⚫ बच्चे सीखेंगे रंगकर्म की बारीकियां
⚫ युगबोध के बैनर तले प्रशिक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 2 मई। रतलाम शहर के बच्चों को रंगकर्म से जोड़ने और रंगकर्म के माध्यम से उन्हें विभिन्न विधाओं से परिचित कराने के उद्देश्य से ‘युगबोध’ नाट्य संस्था द्वारा ग्रीष्मकालीन बाल नाट्य शिविर का शुभारंभ 6 मई सोमवार को प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है।
युगबोध के अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों की नाट्य प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए एक माह का ग्रीष्मकालीन बालनाट्य शिविर आयोजित किया जाता है । इस शिविर में विद्यार्थियों द्वारा नाट्यकर्म की बारीकियां सीखी जाती है । इस दौरान तैयार किए गए नाटकों की प्रस्तुति शिविर के समापन पर होती है । श्री मिश्रा ने बताया कि बाल नाट्य शिविर माणक चौक हायर सेकेंडरी स्कूल पर प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 बजे तक लगेगा। इसमें 6 से 14 वर्ष के बच्चे शामिल हो सकते हैं। इससे अधिक वर्ष के विद्यार्थी भी यदि शामिल होना चाहें तो वह भी संपर्क कर सकते हैं श्री मिश्रा ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 6 तारीख को माणक चौक हायर सेकेंडरी स्कूल पर उपस्थित हो।