साहित्य सरोकार : बुजुर्ग से लेकर नौनिहाल रचनाप्रेमी पढ़ेंगे इस बार अपनी प्रिय रचना

‘सुनें सुनाएं’ का बीसवां सोपान 5 मई को

हरमुद्दा
रतलाम, 2 मई। शहर में रचनात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया ‘सुनें सुनाएं ‘आयोजन का बीसवां सोपान 5 मई रविवार को प्रातः 11:00 बजे जी.डी . अंकलेसरिया रोटरी हॉल रतलाम पर होगा। इस बार बुजुर्ग रचना प्रेमी भी होंगे और नौनिहाल रचना प्रेमी भी। ये अपने प्रिय रचनाकारों की रचनाएं प्रस्तुत कर अपने शहर के साहित्यिक वातावरण को नई दिशा देंगे।

रचना पाठ करेंगे

आयोजन में नन्हीं दिव्यांशी दीक्षित द्वारा श्री माखनलाल चतुर्वेदी की रचना ‘पुष्प की अभिलाषा ‘ का पाठ किया जाएगा।श्रीराम दिवे द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की रचना ‘है अमिट सामर्थ्य मुझमें ‘ का पाठ, मयूर व्यास द्वारा धर्मेन्द्र सोलंकी की रचना ‘ बहना मैके आना तुम ‘ का पाठ, मणिलाल पोरवाल द्वारा पंडित प्रदीप की रचना ‘ टूट गई है माला ‘ का पाठ , ललित चौरडिया द्वारा श्री रवीन्द्र नाथ टैगोर की कहानी ‘ तोता’ का पाठ ,नरेन्द्रसिंह डोडिया द्वारा अज्ञात रचनाकार की रचना ‘तुम मुझको कब तक रोकोगे ‘ का पाठ,नरेन्द्र त्रिवेदी द्वारा प्रदीप चौबे की रचना ‘शवयात्रा’ का पाठ,श्रीमती सांत्वना शुक्ला द्वारा डॉ. हरिवंशराय ‘बच्चन ‘ की रचना ‘ जीवन की आपाधापी में ‘ का पाठ,अलक्षेन्द्र व्यास द्वारा डॉ. कुंवर बेचैन की रचना ‘ चांदनी चार क़दम धूप चली मीलों तक ‘ का पाठ,श्रीमती रीता दीक्षित द्वारा शरद जोशी की व्यंग्य रचना ‘जीप पर सवार इल्लियां ‘ का पाठ किया जाएगा। ‘सुनें सुनाएं ने शहर के रचनात्मक लोगों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *