वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे हमलावर गिरफ्तार : ढाबे पर जानलेवा हमले करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार -

हमलावर गिरफ्तार : ढाबे पर जानलेवा हमले करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

1 min read

पिंटू दा ढाबे पर खाना खाकर निकले थे, तभी वहां के कर्मचारियों ने की गाली गलौज

चाकू, बेसबॉल और डंडों से किया जानलेवा हमला

मामला 3 मई की रात का

हरमुद्दा
रतलाम, 5 मई। शुक्रवार की रात को विंध्यवासिनी कॉलोनी कनेरी रोड स्थित पिंटू दा ढाबा कुछ लोग खाना खाकर निकले थे, तभी वहां के कर्मचारियों ने उनके साथ गाली-गलौज की। उन्होंने अपने परिचित को फोन लगाया वह पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ बेसबॉल, डंडे और चाकू से जानलेवा हमला किया। फरियादी की सूचना पर थाना दीनदयाल नगर में अप.क्र.345/24 धारा 294, 323, 147, 148, 149, 307, 506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रकरण की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर दो टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर अर्जुन सेमलिया तथा थाना प्रभारी माणकचौक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में अलग अलग टीम का गठन किया गया ।

यह हुआ था फरियादियों के साथ

3 मई की रात को में विंध्यवासिनी कालोनी कनेरी के पास स्थित पिंटू दा ढाबा पर फरियादी आरिफ पिता अय्युब खान मेवाती निवासी हरथली, सुनील पाटीदार व अजय पाटीदार निवासी हरथली के पिंटू दा ढाबा (गुर्जर ढाब्बा) पर खाना खाकर घर जाने के लिए बाहर आए, तब ढाबे पर काम करने वाले लड़के गाली गलौच कर फरियादी से विवाद करने लगे। सुनील पाटीदार ने फोन करके संजय पाटीदार शंकरगढ रतलाम को वहा बुलाया गया।

तो फिर ढाबे के लड़कों ने किया जानलेवा हमला

उसके बाद विवाद बढ़ने आरोपी करण गुर्जर, संदीप गुर्जर, आकाश गुर्जर व संतोष प्रजापत और इनके 03 अन्य अज्ञात साथियों द्वारा फरियादी आरिफ खान, सुनील पाटीदार, अजय पाटीदार एवं संजय पाटीदार के साथ चाकू, बेसबॉल के डंडों से जानलेवा हमला कर मारपीट की गई। मारपीट कर सभी आरोपी ढाब्बे से भाग गए।

डंडे, चाकू और बेसबॉल किया जब्त

गठित टीम द्वारा प्रभावी सूचना संकलन तथा सायबर तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश देकर मात्र 24 घण्टे के भीतर 04 आऱोपी को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त 02 खटकेदार चाकू तथा दो बेसबाल, डंडें को घटनास्थल के पास ही अलग अलग स्थान पर छुपाकर रखे थे, उन्हें जब्त किया गया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी

⚫ करण पिता गोपाल गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी कनेरी।

⚫ संदीप पिता रामलाल गुर्जर उम्र 34 वर्ष निवासी हिम्मत विहार कालोनी।

⚫ संतोष पिता नारायण प्रजापत उम्र 36 वर्ष निवासी ओसवाल नगर।

⚫ पंकज पिता राजु गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी कनेरी रतलाम।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी डीडीनगर, निरीक्षक रणजीत सिंगार थाना प्रभारी माणकचौक, उप निरीक्षक शांतिलाल चौहान,  कांतिलाल सोनार्थी, आरक्षक जितेंद्र, पवन जाट, राहुल पाटीदार, मकनसिंह , संदीप सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed