श्रद्धांजलि : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ विनय मोघे की धर्मपत्नी का निधन
⚫ नेत्रम संस्था की प्रेरणा से परिजनों ने करवाया नेत्रदान
⚫ भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संस्कार
हरमुद्दा
रतलाम, 20 मई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ विनय मोघे की धर्मपत्नी वर्षा मोघे का सोमवार को निधन हो गया। नेत्रम संस्था की प्रेरणा से मरणोपरांत नेत्रदान किए गए। तत्पश्चात मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया, जहां श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने हरमुद्दा को बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ न्यू रोड रतलाम निवास श्री मोघे की धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा मोघे का आकस्मिक निधन होने पर संस्था के गिरधारी लाल वरधानी, भगवान ढलवानी, राजु मलकानी, सुरेन्द्र सुरेका, वीरेंद्र वफगावकार, सुरेन्द्र वोरा, अनील कटारिया (पहलवान) ने श्री मोघे को श्रीमती मोघे के नेत्रदान (कार्निया) दान करने की प्रेरणा दी। परिजनों द्वारा स्वीकृति देने के पश्चात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम की आई बैंक को सूचना दी।
मुक्तिधाम में लिया कार्निया
सूचना प्राप्त होते ही डीन डॉ. अनीता मुथा के मार्गदर्शन में नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में नेत्रदान करवाने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी गोविन्द काकानी मेडिकल कालेज से टीम को लेकर भक्तन की बावड़ी शमशान पर पहुंचे। नर्सिंग आफिसर हैप्पी पीटर, रितिका मंडल द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई। तत्पश्चात अंतिम संस्कार किया गया। उपस्थितों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।