वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे उपलब्धि सरोकार : एमबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में श्री योगीन्द्र सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की छात्रा श्रुतकीर्ति अव्वल -

उपलब्धि सरोकार : एमबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में श्री योगीन्द्र सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की छात्रा श्रुतकीर्ति अव्वल

एमबीए प्रथम सेमेस्टर में खुशी लूनिया ने मारी बाजी

विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

47 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 65% से अधिक अंक

हरमुद्दा
रतलाम 20 मई। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एमबीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमे श्री योगीन्द्र सागर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, की छात्रा श्रुतकीर्ति व्यास तृतीय सेमेस्टर में अव्वल आई। प्रथम सेमेस्टर में खुशी लूनिया ने बाजी मारी। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। 47 विद्यार्थियों ने 65% से अधिक अंक प्राप्त किए।

एमबीए तृतीय सेमेस्टर की श्रुतकीर्ति व्यास ने 80.54% के साथ प्रथम, कोकिला यादव ने 78.72% के साथ द्वितीय एवं रश्मिता गोलानी ने 78.54% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एमबीए प्रथम सेमेस्टर की ख़ुशी लुनिया ने 70.40% के साथ प्रथम, मानसी काले ने 70% के साथ द्वितीय एवं आस्था जोशी ने 69% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

47 विद्यार्थियों ने हासिल किया 65% से अधिक अंक

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के उपलक्ष्य में प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु बैरागी व प्राध्यापक प्रो. दीपक शर्मा, प्रो. आयुषी शर्मा, प्रो. अंशिता शर्मा, प्रो. पल्लवी शुक्ला, प्रो. रश्मि चौहान, प्रो. सना खान, प्रो. शैलेश शाह आदि ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि 65% से अधिक अंक हासिल करने वाले सफल विद्यार्थियों की संख्या 47 रही। सभी सफल विद्यार्थियों को संस्थापक बाबूजी गोपाल शर्मा टंच एवं चेयरमैन भरत शर्मा टंच ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *