बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक: शहरवासियों की सुविधा के लिए बसों का शीघ्र संचालन जरूरी: बोर्ड सदस्य
हरमुद्दा
रतलाम 25 जुलाई। रतलाम बस सर्विसेस लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार को कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में इंटरसिटी तथा इंट्रासिटी बसों के संचालन के संबंध में कई निर्णय लिए गए।
बैठक में बोर्ड सदस्यों द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि सबसे पहले रतलाम शहर में जनता की सुविधा के लिए बसों का संचालन शुरू किया जाना अत्यावश्यक है, जो एसी बसें होंगी। इनसे शहर में आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी, परंतु मेसर्स अर्जुन, शांति रोडलिंक्स द्वारा रतलाम से अन्य शहरों के लिए बसें संचालित करने की पहल की गई है, जो शहर की जनता के हितों के विपरीत है। जबकि रतलाम से अन्य शहरों के लिए इंटरसिटी बसों का प्रावधान बस ऑपरेटर के आवश्यक आय प्राप्ति मात्र के लिए किया गया है ।
सिविक सेंटर में स्थापित होगा कार्यालय
बैठक में निर्णय लिया गया कि रतलाम बस सर्विसेज लिमिटेड के लिए सिविक सेंटर में कार्यालय स्थापित किया जाएगा। कंपनी सेक्रेट्री के तौर पर भोपाल के एपी वी एन एंड एसोसिएट का कार्यकाल समाप्त होने पर उनके सेवाकाल वृद्धिकरण का प्रस्ताव पारित किया गया। ऑडिटर के फीस निर्धारण के संबंध में भी चर्चा की गई। बसों के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर बस स्टॉप निर्माण के लिए कलेक्टर द्वारा एक सप्ताह में टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए।
बसों के संचालन के लिए जारी होंगे टेंडर
इसके साथ ही रतलाम से महिदपुर, झाबुआ, इंदौर, भोपाल इंटरसिटी मार्गो एवं शहर में रेलवे स्टेशन से खेतलपुर फंटा एवं बस स्टैंड से खेतलपुर फंटा के लिए बसों के संचालन हेतु टेंडर जारी किए जाएंगे।
यहां के हो गए टेंडर
वर्तमान में रतलाम से बाजना, नीमच, बड़वानी तथा अलीराजपुर इंटरसिटी बस मार्ग के टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन से खेतलपुर फंटा एवं डोसी गांव से मेडिकल कॉलेज इंट्रा सिटी बस मार्गो के टेंडर भी स्वीकृत हैं।
चार मार्गों पर 8 बसें
रतलाम शहर में 4 मार्गों पर 8 बसें संचालित की जाना है, इनके लिए लगभग 100 के आस-पास बस स्टॉप बनाए जाएंगे ।
नोटिस लेने से इंकार
बैठक में बताया गया कि वर्तमान सफल निविदाकार मेसर्स अर्जुन शांति रोडलिंक्स द्वारा निविदा की शर्तों अनुसार साढ़े नौ लाख रुपए सिक्योरिटी मनी जमा नहीं कराई गई है, इस संबंध में उनको पिछली बोर्ड बैठक में समय भी दिया गया था परंतु वह समय सीमा भी समाप्त हो गई है। इस संबंध में उनको नोटिस भी जारी किया गया जिसको लेने से उनके द्वारा इंकार कर दिया गया, तब रजिस्टर्ड डाक से उनको नोटिस जारी किया गया।
होना है कई कार्य
बैठक में शहर के चौराहों के विस्तारीकरण, ट्रैफिक लाइट, फुटपाथ पार्किंग, रोड निर्माण, साइनेज इत्यादि निर्माण के लिए कंसलटेंसी नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया, जो सभी निर्माणों के लिए विभिन्न स्थानों एवं योजना का चयन करने में सहायता करेगी। ग्राम पलसोड़ा में आवंटित भूमि पर डिपो तैयार करने के लिए भी टेंडर जारी करने का निर्णय बैठक में लिया गया। यह भी बताया गया कि रतलाम शहर एसडीएम बस सर्विसेज लिमिटेड के पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहेंगे ।
यह थे मौजूद
बैठक में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, निगमायुक्त एसके सिंह, जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बस सर्विसेस मनोज शर्मा बैठक में उपस्थित थे।