वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे उपलब्धि : श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी की कक्षा 12 वीं व 10 वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ -

उपलब्धि : श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी की कक्षा 12 वीं व 10 वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ

हिमांशु कटारिया ने प्राप्त किया 97.4 फीसद अंक

रिया मंगलेश बागरेचा व मनस्वी विशाल गोयल दसवीं में रही टॉपर

सीए बनने की तमन्ना है हिमांशु की

हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी की कक्षा 12 वीं व 10 वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है तथा स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं की परीक्षा में हिमांशु कटारा ने सर्वाधिक 97.4 फीसद अंक प्राप्त किया वहीं 10वीं की परीक्षा में रिया मंगलेश बागरेचा व मनस्वी विशाल गोयल टॉपर रही है।

समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग व प्राचार्य डॉक्टर रेखा शास्त्री ने बताया कि कक्षा 12 वीं की परीक्षा में कुल 130 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से हिमांशु कटारिया ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में श्रेष्ठ स्थान हासिल किया । इसी प्रकार कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कुल 215 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 51 बच्चों ने 85% से अधिक अंक हासिल किए हैं तथा सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 10 वीं में स्कूल टॉपर रिया मंगलेश बागरेचामनस्वी विशाल गोयल रही हैं जिन्होंने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

41 विद्यार्थियों को 85% से अधिक

कक्षा 12 वीं में स्कुल के टॉपर छात्र, विजय सारिका कटारिया के पुत्र हैं तथा स्कूल के हेड बॉय भी हैं। कक्षा 12 वीं में  41 विद्यार्थियों ने 85% अधिक अंक हासिल किए। शेष विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हर्ष

विद्यार्थियों की उपलब्धि पर समिति के हरजीत चावला, अजीत छाबड़ा, देवेंद्र वाधवा, सुरेंद्र सिंह भामरा, हरजीत सलूजा, प्रधान अध्यापिका सुनीता तोमर ने प्रसन्नता व्यक्त की है व विद्यार्थियों को बधाई दी है।

क्रिकेट में रुचि रखने वाले हिमांशु की तमन्ना सीए बनने की

वाणिज्य संकाय के छात्र हिमांशु ने चर्चा में बताया कि वह अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षको तथा परिजनों को देते हैं, वो प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है तथा विराट कोहली को खेलते देखना पसंद करते है। राजनीति में कोई रुचि नहीं रखने वाले कटारिया चार्टर एकाउंटेंट बनना चाहते हैं। वे रितिक रोशन की मूवी देखना पसंद करते हैं। कटारिया ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *